trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869179
Home >>Madhya Pradesh - MP

Sehore News: कुबेरेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़, भोपाल-इंदौर रोड जाम, आसमान से होगी फूलों की बारिश

Sehore News: सीहोर के कुबरेश्वर धाम भव्य कांवड़ यात्रा निकल रही है. कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इसको लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं पर आसमान से यानी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही है. 

Advertisement
Sehore News: कुबेरेश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़, भोपाल-इंदौर रोड जाम, आसमान से होगी फूलों की बारिश
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Aug 06, 2025, 09:25 AM IST
Share

Kubereshwar Dham Kanwar Yatra 2025: सीहोर वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम से आज भव्य कावंड़ यात्रा निकल रही है. सीहोर में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ा है. कल भीड़ में धक्का-मुक्की के चलते दो लोगों की जान चली गई. जिसके बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. आज पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में सीवन नदी से कुबरेश्वर धाम के बीच 11 किलोमीटर लंबी भव्य कांवड़ यात्रा निकल रही है. ऐसे में प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.

दरअसल, देश के कोने-कोने से भक्त कुबरेश्वर धाम में होने वाले इस भव्य कांवड़ यात्रा में शामिल होने पहुंच रहे हैं. लाखों की संख्यां में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इस ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है. प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू कर दिया है. जो  5 अगस्त रात 12 बजे से लागू है और  6 अगस्त रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगा.

विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की अगुआई में आज भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है. इसको लेकर व्यापक पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. सिवन नदी से कुबरेश्वर धाम के बीच निकलने वाली इस भव्य कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा की जाएगी. इस दौरान शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की जाएगी.

भोपाल-इंदौर रोड जाम
सीहोर में आने वाले भक्तों की भीड़ रुकने के नाम नहीं ले रही है. बस ट्रेन सब भर भरकर कर आ रही हैं. वहीं, लोग अपने अपने निजी वाहनों से भी आ रहे हैं. आलमय यह है कि इंदौर-भोपाल रोड पर मंगलवार रात से ही जगह-जगह जाम लग रहा है. यही नहीं प्रशासन द्वारा डायवर्ट किए गए मार्गों पर भी जाम लगा हुआ है. जगह-जगह लोग जाम के कारण फंसे हुए हैं. कांवड़ यात्रा के चलते ए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. राजधानी भोपाल से आने वाले भारी वाहनों को मुबारकपुर जोड़ और तुमड़ा जोड़ से श्यामपुर-कुरावर-ब्यावरा-शाजापुर-मक्सी होकर देवास व इंदौर की ओर डायवर्ट किए गए हैं. वहीं, इंदौर, देवास और उज्जैन से भोपाल आने वाले वाहन आष्टा-अमलाहा-भाऊखेड़ी-न्यू क्रिसेंट चौराहा से डायवर्ट किए गए हैं.

चाय-नाश्ता और विश्राम की व्यवस्था
कुबरेश्वर धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए हैं. भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसको ध्यान में रखते हुए र स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों द्वाहा जगह-जगह सेवा पंडाल लगाए गए हैं. जहां कांवड़ियों के लिए नि:शुल्क  नाश्ता, चाय, जल और विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस भव्य कांवड़ यात्रा में देशभर के दो दर्जन से अधिक टॉप डीजे भी लगाए गए हैं.

सोर्स- दैनिक भास्कर 

ये भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम जाने जाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से उज्जैन-सीहोर के बीच चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइमिंग

मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. भोपाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.

Read More
{}{}