trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12803428
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में घर बनाना हुआ महंगा! क्रशर चालू होते ही इन चीजों की बढ़ी कीमतें

MP Crusher Strike Update: मध्य प्रदेश में क्रशर मशीनों की हड़ताल खत्म होने के बाद घर बनाने के लिए गिट्टी और रेत की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है.   

Advertisement
 मध्यप्रदेश में घर बनाना हुआ महंगा
मध्यप्रदेश में घर बनाना हुआ महंगा
Manish kushawah|Updated: Jun 17, 2025, 03:22 PM IST
Share

MP Crusher Strike Update: लगभग 14 दिन से बंद पड़ी क्रशर मशीनों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई है. सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात के बाद क्रशर मालिकों ने काम शुरू करने का फैसला लिया, लेकिन इसके साथ ही नई कीमतें भी लागू कर दी गई हैं. अब जो गिट्टी और रेत पहले सस्ती मिलती थी, उसी के लिए खरीदारों को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

क्रशर मशीनों की हड़ताल से बीते दो हफ्तों में प्रदेश के निर्माण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो गए थे. कई ठेकेदारों ने मटेरियल की कमी के चलते काम बंद कर दिया था. इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने स्टोन क्रशर वर्कर एसोसिएशन एमपी के पदाधिकारियों से बात की. बातचीत के बाद क्रशर मालिकों ने हड़ताल वापस ले ली.

इन कीमतों में बढ़ोतरी
क्रशर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरितपाल सिंह और सचिव अभिषेक अग्रवाल के मुताबिक, अब 10 एमएम और 20 एमएम की गिट्टी, धूला चूरा और एमसेंड की कीमतों में 100 से 150 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की गई है. खास बात यह है कि हर जिले को अपनी-अपनी दर तय करने की छूट दी गई है.

खरीदारों की जेब ढीली
इसके साथ ही खरीदारों को अब रॉयल्टी और टोल टैक्स भी अलग से देना होगा. पहले ये खर्च कई बार क्रशर मालिक या ट्रांसपोर्टर वहन करते थे, लेकिन अब सीधा बोझ आम आदमी या ठेकेदार पर पड़ेगा. 20 क्यूबिक मीटर वाली गाड़ी में गिट्टी मंगाने पर अब खरीदार को 2 से 3 हजार रुपए अधिक चुकाने होंगे. खनिज विभाग की तय की गई रॉयल्टी दर 165 रुपए प्रति क्यूबिक मीटर है. इसका मतलब 10 मीटर की गाड़ी पर 1650 रुपए और 20 मीटर की गाड़ी पर 3300 रुपए रॉयल्टी अलग से देनी होगी.

यहां देखें नई कीमतें 
1. 20 एमएम गिट्टीः अब ₹850 प्रति घन मीटर, पहले ₹650 से ₹700 में मिल रही थी.
2. 10 एमएम गिट्टीः अब ₹650 में, पहले ₹550 से ₹600 के बीच मिलती थी.
3. डस्ट (धूला चूरा): अब ₹900, पहले ₹750 से ₹800 में मिल रहा था.
4. एमसेंड (पत्थर की रेत): अब ₹1500, पहले ₹1250 से ₹1350 तक मिल जाती थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}