Raja Raghuvanshi Murder Case-गुरुवार को मेघालय पुलिस ने इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के राज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खोले हैं. मेघालय पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया की राजा रघुवंशी की हत्या का मास्टरमाइंड सोनम का प्रेमी राज कुशवाह है. राज ने राजा और सोनम की शादी के 11 दिन पहले ही मर्डर का प्लान बना लिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह कबूल किया है. एसपी विवेक स्येम ने बताया कि राजा की हत्या प्रेम प्रसंग और पारिवारिक दबाव का नतीजा थी, जिसमें कोई सुपारी नहीं दी गई थी. दोस्ती के नाम पर तीनों आरोपियों ने हत्या में साथ दिया.
राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची थी और वह 7 जून तक इंदौर में ही थी.
पुलिस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
शिलॉन्ग एसपी विवेक स्येम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपी विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी 19 मई को शिलॉन्ग पहुंच गए थे. पहले गुवाहाटी में इन्होंने राजा की हत्या करने की योजना बनाई थी जो फेल हो गई. इसके बाद सोनम ने नया प्लान बनाया और राजा को शिलांग लेकर गई. 22 मई को ही फिर हत्या का प्लान था जिसमें सोनम खाई से राजा को धक्का देकर उसकी हत्या करती, लेकिन बारिश के चलते यह प्लान भी फेल रहा. इसके बाद अगले दिन 23 मई को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.
बुर्का पहनकर भागी सोनम, इंदौर पहुंची
एसपी ने बताया कि हत्या के बाद विशाल ने सोनम को एक बुर्का दिया, जो राज कुशवाह ने पहले से तैयार करवाया था. सोनम बुर्का पहनकर टैक्सी से मवकाडोक से शिलांग पहुंची, वहां से गुवाहाटी गई. गुवाहाटी से ISBT बस पकड़ी, , सिलीगुड़ी से पटना, फिर पटना से आरा और ट्रेन से लखनऊ पहुंची. लखनऊ से बस पकड़कर 25 मई को इंदौर पहुंची. इंदौर में सोनम 26 मई से 7 जून कर रही.
सोनम के सरेंडर की कहानी
एसपी ने बताया कि जब गाइड ने पुलिस को बयान दिया कि तीन अन्य लोग थे जो हिंदी में बात कर रहे थे,जब यह बात मीडिया में लीक हुई तो राज को पता चल गया कि पुलिस ने तीन लोगों की पहचान कर ली है. राज ने सोनम को इंदौर छोड़कर सिलिगुड़ी जाने और किडनैपिंग का नाटक करने को कहा. लेकिन 8 मई को उसके निकलने से पहले ही एक आरोपी को यूपी से पुलिस ने गिरफ्तार लिया. राज ने घबराहट में सोनम से कहा कि वह अपने परिवार को फोन कर किडनैपिंग की जानकारी दे, इसके बाद सोनम ने ढाबे पर सरेंडर कर दिया.
सबूत देख चीख-चीखकर रोई
शुरुआत में जब पुलिस ने सोनम से पूछताछ की तो उसने खुद के डकैती होने की बात कही. लेकिन जब पुलिस ने सोनम को सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड, खून से सना रेनकोट, खून से सनी शर्ट और अन्य सबूत दिखाए तो वो टूट गई. इसके बाद वो चीख-चीखकर रोने लगी.
सूटकेस से हुआ शक
डीजीपी इदाशीशी नोंग्रांग ने कहा कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने लापता होने से पहले अपना सूटकेस एक होम स्टे में छोड़ा था. सूटकेस में एक मंगलसूत्र और अंगूठी ने केस सुलझाने में मदद की. नई नवेली दुल्हन का गहने छोड़ना पुलिस को संदिग्ध लगा. बता दें कि इस हत्याकांड की साजिश इंदौर में रची गई थी, इसलिए पुलिस सोनम और आरोपियों को इंदौर लेकर आ सकती है.
यह भी पढ़े-'राजा' की हत्या के लिए कैसे तैयार हुआ था 'राज' ? सोनम का यह मैसेज पढ़ समझ जाएंगे पूरी कहानी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!