Rajgarh News-मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अजीब मामला मामला सामने आया है, जहां एक युवती एसपी ऑफिस पहुंची और चोरी का काम छोड़ने की इच्छा जताई. जब एसपी ने युवती से पूछा की चोरी छोड़ने की इच्छा है तो इसमें दिक्कत क्या है. तब युवती ने बताया की उसे परिवार के लोग सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. वो नहीं चाहते की युवती चोरी का काम छोड़े. पुलिस ने लड़की को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है.
सांसी समुदाय से ताल्लुक रखती है युवती
एसपी के पास पहुंची युवती सांसी समुदाय से ताल्लुक रखती है. राजगढ़ और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग हमेशा से दावा करते हैं कि सांसी समुदाय का पेशा ही चोरी करना है. ये अपने बच्चों को भी चोरी करने को ट्रेनिंग देते हैं. ऐसे में युवती भी इसी समुदाय के इस पारंपरिक पेशे को क्यों छोड़ना चाहती है और परिवार क्यों सपोर्ट नहीं कर रहा है, ये सवाल के जवाब जानने लायक हैं.
रेकी कर वारदात को देते हैं अंजाम
बोड़ा थाने के टीआई धर्मेंद्र शर्मा ने स्थानीय वेबसाइट को बताया कि सांसी गैंग वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी करता है. रुपयों से भरा बैंग, शादियों से गहने चुराने जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं भी रहती हैं. माता-पिता अपने बच्चों को चोरी की ट्रेनिंग देते हैं. गैंग में नाबालिग बच्चे और महिलाएं भी रहती हैं.
बच्चों को किराए पर भी लेते हैं
टीआई शर्मा बताते हैं कि कई लोग चोरी नहीं करते, लेकिन उसमें इन्वॉल्व रहते हैं। नाबालिग बच्चों के गैंग चलाते हैं। गैंग को बैठे-बैठे ऑपरेट करते हैं। पकड़े जाने पर जमानत भी करवाते हैं। इतना ही नहीं, दूसरे जिले से 1 साल के लिए बच्चे भी किराए पर लेकर आते हैं। इसके लिए बच्चों के माता-पिता को दो लाख रुपए तक की रकम देते हैं. इन बच्चों को ट्रेनिंग में इन्हें सिखाया जाता है कि किस तरह से जेब काटना है, भीड़ में रुपयों से भरा बैग कैसे पार करना है? काम को अंजाम देने के बाद फरार कैसे होना है. पुलिस पकड़े तो पिटाई से कैसे बचना है.
क्यों बदला युवती का मन
टीआई शर्मा ने बताया कि पिछले महीने राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा कड़िया गांव गए थे. भागवत कथा के मंच से उन्होंने चोरों को सलाह दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. एसपी की इस मीटिंग के बाद से ही कड़िया गुलखेड़ी गांव की रहने वाली युवती ने चोरी छोड़ने का फैसला किया. युवती का कहना है कि एसपी साहब ने हमें समझाया और कहा कि यदि चोरी छोड़ेंगे तो जो रोजगार होगा, वो दिलवाएंगे. मैं भी चाहती हूं कि चोरी का काम छोड़ दूं.
शादी करना चाहती है युवती
मैं तो गांव के लोगों से भी कहना चाहती हूं कि वो भी चोरी करना छोड़ दें. मैं 8 साल की उम्र से चोरी कर रही हूं. अब तक 100 से ज्यादा चोरियां कर चुकी हूं. आज तक पुलिस मुझे पकड़ नहीं सकी लेकिन अब मुझे चोरी नहीं करना है. मैं चोरी छोड़ना चाहती हूं. टीआई शर्मा ने बताया कि युवती दूसरे समाज के लड़के से शादी करना चाहती है. उसके परिवार के लोग इसी वजह से विरोध कर रहे हैं. घरवालों को लगता है कि उनकी कमाई का साधन चला जाएगा. युवती के परिवार में दो भाई और दो से तीन बहनें हैं.
यह भी पढ़े-गजब कर दिया भिया!, इंदौर में फिर निकली अनोखी बारात, गर्मी के बीच निकाला देसी जुगाड़
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!