trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12275315
Home >>Madhya Pradesh - MP

Rajgarh News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण हादसा, 13 की मौत, इतने हुए घायल

Rajgarh News:  राजगढ़ में सड़क हादसे में राजस्थान के झालावाड़ से आए बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Rajgarh Accident News
Rajgarh Accident News
Abhay Pandey|Updated: Jun 03, 2024, 08:57 AM IST
Share

Rajgarh Accident News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से बड़ी खबर आई है. राजगढ़ के पीपलोदी गांव के पास एक भयानक सड़क हादसा हो गया है. एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. 8-9 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका है. राजगढ़ एसपी और कलेक्टर मौके पर मौजूद हैं. बता दें कि राजस्थान के झालावाड़ से आई थी बारात. मिली जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 

MP News: तीन मंजिला रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, तुरंत लोगों को निकाला, काबू पाने जुटी टीम

राजगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार देर शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जावर थाना क्षेत्र के मोतीपुरा गांव से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे करीब 25-30 बाराती राजगढ़ जिले के पिपलोदी चौकी के पास ट्रॉली पलटने से इसकी चपेट में आ गए. ट्रॉली के नीचे दबने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में करीब 30 लोग हो गए हैं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें 4 को भोपाल रेफर किया गया है. 

दुर्घटना के बाद मदद के लिए पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय चीख-पुकार मच गई थीं. ट्रॉली में करीब 45 लोग सवार थे, जो सभी नीचे दब गए थे. जिसके चलते प्रशासन की मदद से ट्रॉली को उठाने के लिए जेसीबी बुलाई गई, जिससे बचाव दल लोगों को बाहर निकाल सका. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

घटना को लेकर चश्मदीद ने बताया कि हादसे के वक्त ड्राइवर नशे में था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया.

सीएम ने जताया दुख
घटना को लेकर सूबे के मुखिया मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. कैबिनेट के मंत्री सहित कलेक्टर एवं एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. 

 

रिपोर्ट: अनिल नागर (राजगढ़)

Read More
{}{}