trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12780146
Home >>Madhya Pradesh - MP

ट्रांसफर हुआ तो व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, डॉक्टर मैडम को यही पड़ गया भारी, हुईं सस्पेंड

MP News-राजगढ़ में महिला डॉक्टर को ट्रांसफर के बाद विवादित स्टेटस लगाने के कारण सस्पेंड कर दिया गया. विधायक अमर सिंह यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की थी.   

Advertisement
ट्रांसफर हुआ तो व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस, डॉक्टर मैडम को यही पड़ गया भारी, हुईं सस्पेंड
Harsh Katare|Updated: May 30, 2025, 11:43 PM IST
Share

Rajgarh News-राजगढ़ में जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकांक्षा सिंह को वॉट्सएप पर स्टेटस लगाना भारी पड़ गया. इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर को निलंबित कर दिया. विधायक अमर सिंह यादव न वीडियो जाकर कर बताया था कि उन्होंने भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इसकी शिकायत की थी. 

आकांक्षा सिंह 2025 से राजगढ़ जिला अस्पताल में कार्यरत थीं. उनके विवादित स्टेटस को सरकारी सेवक के आचरण के खिलाफ माना गया. 

विधायक ने लगाया था लापरवाही का आरोप
राजगढ़ जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. आकांक्षा सिंह का विवाद कुछ महीने पहले से शुरू हुआ था. प्रसव के दौरान उनकी लापरवाही को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं. मामले पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी कलेक्टर और एसडीएम के साथ विधायक ने मौके पर जाकर जांच की थी. उनके खिलाफ जांच में कई लोगों ने सीधे शिकायत की थी. इसके बाद सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर विधायक ने डॉक्टर को हटाने की मांग की थी. 

ट्रांसफर के बाद लगाया स्टेटस
इसके बाद आकांक्षा सिंह ने अपना ट्रांसफर नीमच करवा लिया. 16 मई 2025 को उनका स्थानांतरण हुआ, इसी के बाद उन्होंने स्टेटस लगाया. उन्होंने लिखा याद रहे स्वयं के व्यय पर और अपनी मनचाही जगह पर... पीछा छूटा....साथ ही नोट में लिखा लेटर हेड पर जिन आदरणीय ने उछल-उछलकर लिख कर दिया था कि हमारा ट्रांसफर कर दिया जाए, वह अपनी एप्लिकेशन डस्टबिन से उठा लें.

स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग 
ये स्टेटस विधायक तक पहुंचा, जिन्होंने भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद विभाग ने डॉक्टर आकांक्षा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनका मुख्यालय खरगोन कर दिया गया. विधायक ने वीडियो में कहा कि उन्होंने जनहित में आवाज उठाई थी. एक समाज सेवक का इस तरह की भाषा का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है. हालांकि, स्टेटस में किसी का नाम नहीं लिया गया, लेकिन भाषा और संदर्भ को देखते हुए ये कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़े-सात दिन तक इंदौर मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगे लोग, चंद मिनट में पहुंचा देगी अगले स्टेशन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}