trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12798073
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में कोरोना से एक और मौत, इंदौर में भर्ती था रतलाम का मरीज, कोविड मरीजों की बढ़ रही संख्या

MP Corona Update: मध्य प्रदेश में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि रतलाम के जावरा की एक महिला को कोविड के चलते इंदौर में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई. 

Advertisement
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट
Arpit Pandey|Updated: Jun 12, 2025, 06:41 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि इस साल कोविड के चलते तीन मौतें हो गई हैं. रतलाम के जावरा की एक महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के चलते इंदौर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि महिला टीबी और मधुमेह से भी पीड़ित थी, उनकी मौत की पुष्टि कोविड-19 डैशबोर्ड की तरफ से की गई है. महिला की उम्र 52 साल थी, जबकि वह पिछले 25 सालों से डायबिटीज और टीबी से पीड़ित थी. बता दें कि मध्य प्रदेश में भी इंदौर भोपाल समेत दूसरे कई जिलों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार सामने आई है.

इंदौर में हुई महिला की मौत 

दरअसल, रतलाम जिले के जावरा नगर में रहने वाली 52 साल की महिला की इंदौर में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, जानकारी के अनुसार, 8 जून को महिला को सांस लेने में तकलीफ के चलते इंदौर ले जाया गया था, जहां 10 जून को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद एमआरबीटी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. जैसे ही सूचना मिली, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बैलसरे ने जावरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जांच के निर्देश दिए. बीएमओ की टीम ने मृतक के परिवार का मेडिकल चेकअप किया, जिसमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. लेकिन सभी को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः 'राजा' की हत्या के लिए तैयार हुआ था 'राज' ? सोनम का मैसेज पढ़ समझ जाएंगे पूरी कहानी

मध्य प्रदेश में तीसरी मौत 

फिलहाल, जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली हैं, मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में रिजर्व बेड की व्यवस्था पूरी है. क्योंकि रतलाम में भी पिछले कुछ समय में मरीजों की संख्या दिखी है. मध्य प्रदेश में अब तक इस साल कोरोना से तीन मौते हो चुकी हैं, तीनों महिलाएं हैं. रतलाम के अलावा खरगोन में 44 साल की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन उनकी कोविड से मौत हो गई, जबकि इंदौर में किडनी की बीमारी से पीड़ित 74 साल की महिला की भी कोविड से मौत हुई थी. 

मध्य प्रदेश में 123 मरीज जिनमें 86 एक्टिव 

बता दें कि मध्य प्रदेश में फिलहाल इस साल अब तक कोरोना के 123 मरीज मिले हैं, जिनमें से 86 एक्टिव केस हैं, तीन की मौत हो चुकी हैं, बाकि 34 मरीज रिकवर हो चुके हैं. बुधवार को प्रदेश में 21 नए मरीज मिले हैं, जो इस साल अब तक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. फिलहाल बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि टेस्टिंग का काम अभी भी धीमा ही दिख रहा है. इंदौर में फिलहाल 81 और भोपाल में फिलहाल कोविड के 13 मरीज सबसे ज्यादा है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है, जबकि भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने की भी सलाह दी गई है. 

रतलाम से चंद्रशेखर सोलंकी की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP में 3 दिन बाद मानसून की एंट्री ! 42 डिग्री गर्मी से मिलेगी राहत, सबसे पहले इन जिलों में होगी बारिश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}