Ratlam Police Transfer: मध्य प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है, एमपी के एक जिले में एक ही राथ में एसपी ने एक साथ 152 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है, जिनमें जिले के कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कई जिले के कई थानों के प्रभारी बदल दिए हैं, इसके अलावा सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, हवलदार और आरक्षकों के ट्रांसफर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि रात में ही सभी पुलिसकर्मियों को उनके ट्रांसफर के आदेश भिजवा दिए गए थे, लेकिन एक साथ इतने सारे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होना जिले में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है.
रतलाम जिले में हुए ट्रांसफर
दरअसल, रतलाम जिले में कल रात 12 एक साथ 152 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर हुए हैं, रतलाम एसपी अमित कुमार जिले के पुलिस विभाग में बड़े बदलाव किए हैं, उन्होंने कई जिलों के थाना प्रभारी बदल दिए हैं. रतलाम शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने के इंचार्ज मुनेंद्र गौतम को अब जिले का साइबर सेल का प्रभारी का जिम्मा सौंपा है, इसी तरह टीआई गायत्री सोनी अब रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाना की नई प्रभारी होगी, इसके अलावा रतलाम शहर के कुछ और थानों में भी बदलाव कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की किस्त आज होगी जारी, मिलेंगे 1250 रुपए
बताया जा रहा है कि एक थाने में लंबे समय से जमे पुलिस अधिकारियो और कर्मचारियों को हटाया गया है, जबकि उनकी जगह नई पदस्थापना की गई है. लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. जो पास के थानों में पदस्थ थे, उन्हें दूर के थानों में भेजा गया है, जबकि जो लंबे समय से दूर के थानों में पदस्थ थे, उन्हें पुलिस मुख्यालय के निर्देशों का पालन करते हुए दूसरे थानों में भेज दिया गया है. एसपी अमित कुमार की तरफ से जारी आदेश के बाद यह बदलाव प्रदेश के सभी जिलों में लागू कर दिए गए हैं.
रतलाम जिले में कानून व्यवस्था में बदलाव
दरअसल, बताया जा रहा है कि रतलाम जिले की कानून व्यवस्था में बदलाव के लिए यह जरूरी ट्रांसफर हुए हैं, जिसमें रतलाम जिले के शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों में प्रभारियों को हटाकर नए प्रभारियों की नियुक्तियां की गई है. लेकिन एक साथ एक ही दिन में पुलिसकर्मियों की जंबों ट्रांसफर लिस्ट आने से जिले में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. हालांकि रतलाम जिला एमपी के प्रमुख और बड़े जिलों में शामिल हैं, जहां की कानून व्यवस्था के लिए यह बदलाव अहम माना जा रहा है, क्योंकि जिले में लंबे समय से एक ही जगह पर कई प्रभारी जमे हुए थे. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः मूंग की कितनी है MSP, किसानों को मिलेगा इतना पैसा, ये रही रजिस्ट्रेशन की जानकारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!