trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12702456
Home >>Madhya Pradesh - MP

सरकारी स्कूल में दिखा 'अस्पताल' जैसा रंग, महापौर ने जताई नाराजगी, बोले- ये बिल्कुल पसंद नहीं, बदला जाए...

Ratlam Mayor Prahlad Patel Controversial Statement: रतलाम में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान स्कूल का रंग देख महापौर ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि स्कूल की इमारत का रंग अस्पताल की तरह लग रहा है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है. इसे बदला जाए.

Advertisement
सरकारी स्कूल में दिखा 'अस्पताल' जैसा रंग, महापौर ने जताई नाराजगी, बोले- ये बिल्कुल पसंद नहीं, बदला जाए...
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 01, 2025, 09:14 PM IST
Share

School Chale Hum Abhiyan 2025: मध्य प्रदेश में आज यानी 01 अप्रैल से  'स्कूल चलें हम' अभियान की शुरुआत हो गई है. इस अभियान के तहत एक से 4 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसी क्रम में आज रतलाम में भी स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई. यहां  "स्कूल चले हम" के मुख्य आयोजन में रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने एक विवादिय बयान दे दिया. उन्होंने भोपाल से आए शिक्षा विभाग के अधिकारी से कहा कि उन्हें स्कूल की इमारत का रंग पसंद नहीं है और इसे बदला जाना चाहिए.

महापौर का विवादित बयान
"स्कूल चले हम" के मुख्य आयोजन के दौरान मंच से महापौर प्रहलाद पटेल ने शासकीय स्कूल के रंग को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि स्कूल की इमारत का रंग अस्पताल की तरह लग रहा है, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है महापौर ने मंच पर मौजूद भोपाल से आए शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूल के रंग का चयन अच्छे तरीके से किया जाए और स्कूल की बाउंड्री वॉल और दीवारों पर स्वच्छता के साथ-साथ गीता और रामायण के नारे भी लिखवाए जाएं.

बयान का विरोध कर रहे लोग
महापौर प्रहलाद पटेल  का यह बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बयान का लोग विरोध भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब कई शासकीय स्कूल भवन जर्जर हालत में हैं, तो महापौर को केवल स्कूलों का रंग ही क्यों पसंद नहीं आ रहा है?

बता दें कि रतलाम में "स्कूल चले हम" का जिला स्तरीय शासकीय मुख्य आयोजन उत्कृष्ट स्कूल सैगोद रोड पर हुआ. इस आयोजन में ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर और महापौर प्रहलाद पटेल ने बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश कराया और उन्हें बैग और किताबें भी वितरित कीं.

रिपोर्ट- चंद्रशेखर सोलंकी, जी मीडिया रतलाम

ये भी पढ़ें- MP कैबिनेट मीटिंग में कई फैसले, परिवहन नीति में बड़े बदलाव, आम जनता को फायदा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

Read More
{}{}