Ratlam Kedareshwar Temple: रतलाम में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. बारिश के कारण यहां जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार-रविवार पूरे दिन पानी गिरता रहा. पानी के कारण रतलाम सैलाना फोरलेन पानी से भर गया. केदारेश्वर महादेव मंदिर में भारी बारिश के चलते झरना उफान पर आ गया है. जिसके चलते केदारेश्वर महादेव मंदिर का पूरा परिसर पानी से लबालब भर गया है. जिसके चलते यहां श्रद्धालुओं के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
रतलाम में रिकार्ड तोड़ बारिश
दरअसल, रतलाम में इस बार बारिश ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है. लगातार तेज बारिश के चलते धोलावाड़ जलाशय में जुलाई महीने में ही 394 मीटर तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 395 मीटर है. यह स्थिति बेहद खास है, क्योंकि इस डेम का गेट जुलाई में सालों बाद खोला गया है. इससे पहले ऐसा साल 2013 में हुआ था, जब इतना जल्दी इस डेम का पहला गेट खोला गया था. उसके बाद हर बार अगस्त या फिर सितंबर में ही गेट खोले गए थे.
केदारेश्वर मंदिर में दर्शन पर रोक
फिलहाल इस बार हालात ये हैं कि जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और सुरक्षा के लिहाज से धोलावाड़ डेम का एक गेट आधा मीटर तक खोल दिया गया है. अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो जल्द ही डेम के पांचों गेट खोलने पड़ सकते हैं. धोलावाड़ जलाशय की यह स्थिति दर्शाती है कि इस बार मॉनसून किस कदर रौद्र रूप में है. जिले की नदियाँ, तालाब और जल स्रोत लबालब हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है. भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध केदारेश्वर मंदिर परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां श्रद्धालुओं के आवागमन पर रोक लगा दी गई है.
झरने का लें मजा
गौरतलब है कि रतलाम के लोगों को अब मौज मस्ती के लिए किसी हिल स्टेशन जाने की ज़रूरत नहीं है. क्योंकि बारिश के मौसम में झामण पाटली का झरना एक प्राकृतिक स्वर्ग बन जाता है. ये झरना दूर से देखने पर ऐसा लगता है. जैसे पहाड़ी से सफेद दूध बह रहा हो, चारों तरफ हरियाली और झरने की कलकल करती आवाज़ इस नज़ारे को और भी दिलकश बना देती है. यहां तक पहुंचने का रास्ता भी रोमांच से भरा है. पहाड़ियों के किनारे से जाता हुआ एक सकरा ट्रैक, जो हर कदम पर एडवेंचर का अहसास कराता है. आसपास की पहाड़ियों पर बने व्यू पॉइंट्स से इस झरने की बेहद खूबसूरत तस्वीरें ली जाती हैं, जो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होती हैं.
लेकिन इसी खूबसूरती के बीच कुछ लोग लापरवाही भी बरत रहे हैं. तेज बहाव के बीच बहाते झरने मे चढ़ाई कर सेल्फी लेने का शौक कई बार भारी पड़ सकता है. पानी के तेज प्रवाह में ज़रा सी चूक दुर्घटना का कारण बन सकती है. प्रशासन को इस लापरवाही पर रोक लगानी चाहिये और जी मीडिया लोगों से भी अपील करता है कि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लें, ना की जोखिम, लेकिन समझदारी और सुरक्षा के साथ प्रकृति के सुन्दर नजारों को इंजॉय करें.
केदारेश्वर मंदिर अपडेट- सोशल मीडिया (आजतक)
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में मानसून का ब्रेक फेल, ग्वालियर-चंबल समेत इन जिलों में अनलिमिटेड बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड