trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12509401
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में शरारती चूहों का गजब कारनामा, खोखला कर डाला यह ओवरब्रिज; बुलानी पड़ी पुलिस

Ashoknagar News: अशोकनगर में  चूहों के कुतरने के कारण ब्रिज का हिस्सा धंस गया है. चूहों ने ब्रिज को इस तरह कुतरा है कि कई जगह गड्ढ़ा हो गए हैं. इससे आवागमन प्रभावित हो रहा है. 

Advertisement
MP में शरारती चूहों का गजब कारनामा, खोखला कर डाला यह ओवरब्रिज; बुलानी पड़ी पुलिस
Zee News Desk|Updated: Nov 11, 2024, 12:38 PM IST
Share

Ashoknagar News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में चूहों ने एक ओवरब्रिज को कुतरकर खोखला कर दिया है. अशोकनगर के सबसे पुराने ब्रिज के नीचे चूहों ने बिल बना लिए हैं. चूहों ने ब्रिज को इस कदर कुतर दिया है कि ब्रिज पर कई जगह गड्ढ़ा हो गया. जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है. पुल के खोखला होने की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए ओवरब्रिज का आदेश सुना दिया है.

मौके पर पहुंची पुलिस
अशोकनगर शहर के सबसे पुराने इस ओवरब्रिज पर पैचवर्क के बावजूद समस्या बनी हुई है. पीडब्ल्यूडी की तरफ से गिट्टी-डामर भरवाकर मरम्मत कराई थी, लेकिन दूसरे दिन ही फिर से वह धंस गया. ओवरब्रिज का यह हिस्सा तीन दिन में दो बार धंस चुका है, क्योंकि चूहे सड़क को बार-बार कुतर रहे थे. चूहे द्वारा कुतरे गए हिस्से को देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान हैं. दुर्घटना की संभावना को देखते हुए वहां पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं. पुलिस की तरफ से खोखले वाले हिस्से पर बेरीकेड्स लगा दिए गए हैं. पुलिसकर्मी क्षतिग्रस्त हिस्से से दूर से वाहनों को निकलवा रहे हैं. पुल की सड़क धंसने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लिया एक्शन
वहीं, इस घटना पर अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संज्ञान लेते हुए पुराने पुल की मरम्मत और एक नए ओवरब्रिज के निर्माण के निर्देश दिए हैं. सिंधिया के निर्देश पर ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया. ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा नए पुल के लिए जगह की भी तलाश की गई. ब्रिज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने कहा कि नए पुल के बन जाने से शहर के विस्तार के साथ-साथ यातायात के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी.

राजमाता विजया राजे सिंधिया ने बनवाया था यह ब्रिज
गौरतलब है कि अशोकनगर शहर के सबसे पुराने ओवरब्रिज का निर्माण करीब  40 साल पहले तत्कालीन सांसद राजमाता विजया राजे सिंधिया ने करवाया था. हाल ही में चूहों के ओवरब्रिज को कुतरना शुरू कर दिया और पुल के नीचे बिल बना दिया. चूहों ने सड़क को इस कदर कुतरा है कि उसमें जगह जगह गड्ढे हो गए हैं. इससे आने-जाने वाले राहगीरों की परेशानियां बढ़ गई है. 

Read More
{}{}