Jawaharlal Nehru Agricultural University: एमपी में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए कृषि विभाग में सुनहरा मौका है. जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर ने विभिन्न पदों पर कुल 80 आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है. इच्छुक उम्मीदवार 16 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. जानिए किन पदों के लिए भर्ती निकली है.
यह भी पढ़ें: खजुराहो मंदिर के इस तालाब के पास न जाएं, घूम रहा है खतरनाक जानवर! देखकर डर गए लोग
इन पदों पर होगी भर्ती
दरअसल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर की ओर से जारी इस भर्ती में 80 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनमें वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख के लिए 7, विषय विशेषज्ञ के लिए 60, विस्तार शिक्षा के लिए 8, कृषि इंजीनियरिंग के लिए 7, वन्य-विद्या के लिए 3, कृषि विज्ञान के लिए 7 और बागवानी के लिए 5 पद , पशु चिकित्सा के लिए 7, पौध प्रजनन और आनुवंशिकी के लिए 5, पौध संरक्षण के लिए 8, मृदा विज्ञान और कृषि रसायन के लिए 5, खाद्य विज्ञान के लिए 1, प्रोग्रामर सहायक कंप्यूटर के लिए 3, प्रोग्रामर सहायक-लैब तकनीशियन के लिए 6 और फार्म प्रबंधक के लिए 4 पदों पर भर्ती जारी की गई है.
आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1 हजार रुपये और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस के लिए 400 रुपये तय किया गया है. उम्मीदवार बैंक ड्राफ्ट के जरिए शुल्क जमा कर सकते हैं. इसके अलावा इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास डिग्री या पोस्टग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है. चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हाई अलर्ट के बीच पुलिस ने जारी की एडवायजरी, सोशल मीडिया पर रखी जा रही है निगरानी, इन चीजों पर लगा प्रतिबंध
कितनी मिलेगी सैलरी
सैलरी की बात करें तो इन पदों पर चयनित लोगों को अच्छी सैलरी मिलेगी. सीनियर साइंटिस्ट और हेड को 37,400-67,000 रुपये + 9,000 रुपये ग्रेड पे, सब्जेक्ट एक्सपर्ट को 15,600-39,000 रुपये + 5,400 रुपये ग्रेड पे और टी-4 पदों पर 9,300-34,800 रुपये + 4,200 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!