Rewa News-रीवा के TRS कॉलेज की छात्राओं के कुछ रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन रील्स के विरोध में छात्र संगठनों ने विरोध जताया है और साथ ही कॉलेज प्रशासन से कार्रवाई की मांग भी की है. दरअसल, कॉलेज की कुछ छात्राओं ने क्लासरम में गानों पर डांस करते हुए रील बनाए. अब ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं.
रील्स के वायरल होने के बाद विरोध होना शुरू हो गया. वायरल हो रहे वीडियो में छात्राएं भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
क्लासरूम में बनाए रील
रीवा के टीआएरएस कॉलेज की कुछ छात्राओं ने क्लासरूम में भोजपुरी गानों पर डांस करते हुए रील्स बनाई. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर ये स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्राओं के रील्स वायरल हो गए. छात्र संगठनों ने इसका विरोध किया. मामले में विवाद बढ़ता देख इन छात्राओं ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दिए हैं.
आंदोलन की चेतावनी
यह मामला लगातार तूल पकड़ रहा है, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पंकज उपाध्याय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्दी की कड़े कदम नहीं उठाए गए, तो एनएसयूआई आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा क्लासरूम में ऐसे वीडियो बनाने से कॉलेज का माहौल प्रभावित हो रहा है.
कॉलेज शिक्षा का स्थान
इसी मामले में ABVP जिला संयोजक पी.एन. पांडेय ने कहा कि कॉलेज शिक्षा का स्थान है, न कि अश्लील डांस और रील बनाने का. हम कॉलेज परिसर में होने वाली अश्लील और अमर्यादित गतिविधियों का कड़ा विरोध करते हैं. वहीं, टीआरएस कॉलेज प्रशासन ने कहा कि कॉलेज में अनुशासन सर्वोपरि है और इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!