Mauganj News-मध्यप्रदेश के मऊगंज में एक सरकारी टीचर आर्केस्ट्रा में नाच रही लड़कियों को देखकर बेकाबू हो गए. उन्होंने आक्रेस्ट्रा कार्यक्रम में डांसर के साथ डांस किया और उस पर जमकर नोट उड़ाए.जब लोगों ने शिक्षक को जबरन मंच पर चढ़ने और डांस करने से रोकने का प्रयास किया तो वह भड़क गए और गाली गलौज करने लगे. सोमवार को उनकी हरकतों को वीडियो सामने आया. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे टीचर हनुमना जनपद शिक्षा केंद्र के सीएसी और पहाड़ी शासकीय विद्यालय में कार्यरत टीचर जगतनाथ साकेत हैं.
वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए हैं.
टीचर ने की गाली-गलौज
मामला उस वक्त और गरमा गया जब शिक्षक ने जबरन मंच पर चढ़ने की कोशिश की. जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वह भड़क गए और गाली-गलौज पर उतर आए. उनकी सारी हरकतें कार्यक्रम के दौरान कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
BRC बोले-टीचर एंजॉय भी न करें
इस मामले में ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर (BRC) हनुमना से लक्ष्मणधर द्विवेदी ने बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया. उन्होंने शिक्षक की हरकतों को सही ठहराते हुए कहा कि अवकाश के दिन चल रहे हैं, एंजॉय न करें क्या. क्या शिक्ष हो जाने से सारी इच्छाएं मर जाती हैं. क्या शिक्षक बच्चा पैदा न करें.
कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मामले को लेकर कहा कि हम इस मामले की एसडीएस से जांच करा रहे हैं. जो भी सत्यता होगी, रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे. वहीं अगर बीआरसी ने गलत बयान दिया तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-बेटे को बचाने के लिए पिता ने निगल लिए रिश्वत के पैसे, करवानी पड़ी सोनोग्राफी...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!