trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12699238
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: अस्पताल है या प्रयोगशाला! पहले कलाई जोड़कर लूटी वाहवाही! फिर काट दिया पूरा हाथ

Rewa Sanjay Gandhi Hospital: रीवा के संजय गांधी असपताल में डॉक्टरों के लापरवाही के चलते एक मरीज को अपना पूरा हाथ गवाना पड़ गया. यहां डॉक्टरों ने बिना जांच किए शरीर से अलग हुए कलाई को ऑपरेशन कर जोड़ दिया था. लेकिन संक्रमण के बाद उसे हटाना पड़ा है. 

Advertisement
MP News: अस्पताल है या प्रयोगशाला! पहले कलाई जोड़कर लूटी वाहवाही! फिर काट दिया पूरा हाथ
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 29, 2025, 08:21 PM IST
Share

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले का संजय गांधी अस्पताल इन दिनों अपने कारनामें को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जहां, डॉक्टरों ने पहले कटी हुई कलाई को जोड़कर खूब वाह-वाही लूटी. लेकिन अब उनका हाथ काटना पड़ा है. इस घटना ने अस्पताल की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या डॉक्टरों ने संक्रमण के खतरे को नजरअंदाज किया? क्या कटे हुए अंग को लाने में हुई देरी के कारण संक्रमण हुआ? अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है, जिससे लोगों में आक्रोश है.

जानिए क्या है मामला

दरअसल, यह पूरा मामला सीधी जिले के सलैया गांव का है. जहां के रहने वाले अनिल साकेत को 25 फरवरी को उनके परिजन संजय गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. अनिल साकेत पेशे से श्रमिक है, जिसके बांये हाथ की कलाई उस वक्त उनके हाथ से कट कर गिर गई थी, जब वह कटर मशीन से बांस काटने का काम कर रहे थे. अस्पताल में भर्ती करने के दौरान मरीज के परिजन एक थैली में कटी हुई कलाई भी लेकर अस्पताल पहुंचे थे. 

उसके बाद प्रयोगशाला में तब्दील हो चुके सर्जरी विभाग के विशेषज्ञों ने वाहवाही लूटने के लिए कटी हुई संक्रमित कलाई को सर्जरी कर हाथ से जोड़ दिया. उसके बाद मरीज को उसके घर भेज दिया. लगभग 1 महीने बाद विशेषज्ञ द्वारा जोड़ी गई संक्रमित कलाई का संक्रमण अनिल साकेत के पूरे हाथ में फैल गया. आनन-फानन में मरीज के परिजन उसे लेकर फिर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे. जहां सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने मरीज के संक्रमित हो चुके हाथ को उसके शरीर से अलग कर दिया.

लापरवाही का नतीजा...

हालांकि, मामले का खुलासा होने के बाद सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ यह सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं कि कटे हुए मानव अंग को किस प्रकार से और कितने समय बाद अस्पताल में लाया गया है. यह सबसे महत्वपूर्ण विषय होता है. अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या चिकित्सकों को यह जानकारी नहीं थी कि सीधी से कटी हुई हाथ की कलाई को मरीज के परिजन एक थैली में लेकर अस्पताल पहुंचे हैं. इस घटना ने संजय गांधी अस्पताल के सर्जरी विभाग की प्रतिष्ठा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब यह देखना होगा कि अस्पताल प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है या नहीं.

रिपोर्ट, अजय मिश्रा, जी मीडिया रीवा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}