trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12729148
Home >>Madhya Pradesh - MP

पुलिस ने 5 घंटे में लौटाई महिला की खोई मुस्कान, खुश होकर बोली-आपको मिलेगा 1 हजार का इनाम

MP News: रीवा में पुलिस ने 5 घंटे में ही ऐसा काम किया एक परेशान महिला फिर से खुश हो उठी. वह इतनी ज्यादा खुश हुई कि उसने पुलिस के काम से खुश होकर पुलिस को ही 1 हजार का इनाम देने की पेशकश कर दी. 

Advertisement
रीवा पुलिस ने 5 घंटे में पूरा किया काम
रीवा पुलिस ने 5 घंटे में पूरा किया काम
Arpit Pandey|Updated: Apr 24, 2025, 12:41 PM IST
Share

Rewa News: रीवा शहर के पुलिस के तेज काम से एक महिला की खोई हुई मुस्कान पांच घंटे में वापस लौट आई. क्योंकि महिला जिस ऑटो में जा रही थी, उसमें उसका पैसों और गहनों से भरा हुआ बैग छूट गया था, जिसके बाद उसने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए महला का बैग 5 घंटे में खोज निकाला. जिससे महिला खुश हो गई और उसने पुलिस को 1 हजार रुपए का इनाम देने की बात कही, क्योंकि उसके बैग में लाखों रुपए के जेवरात, जिनके खोने से वह बहुत परेशान हो गई थी. लेकिन रीवा शहर के अमाहिया थाना पुलिस तत्परता दिखाते हुए बैग खोज दिया. 

सिरमौर की रहने वाली थी महिला 

पुलिस ने बताया कि सिरमौर थाना क्षेत्र में आने वाले उमरी गांव की रहने वाली महिला नीता साकेत अपने ससुराल से सगे सम्बन्धियों के साथ मायके में आयोजित शादी समरोह में शामिल होने के लिए निकली थी, वह दोपहर तकरीबन 12 बजे रीवा के सिरमौर चौराहा पहुंची और सभी लोग ऑटो मे सवार होकर अस्पताल चौराहे तक गए और यहां उतर गए. लेकिन इसी दौरान भूलवस महिला अपना एक ट्रॉली बैग ऑटो से उतरना भूल गई और ऑटो रिक्शा वहां से निकल गया, कुछ देर बाए जब महिला ने अपनने बैग की तलाश की तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि जो बैग वह भूली थी उसी में उसकी नगदी और ज्वेलरी रखी हुई थी. 

ये भी पढ़ेंः इंदौर में बनाना चाहते हैं खुद का आशियाना, तो इस योजना का उठाएं लाभ, 6 मई तक मौका

रीवा पुलिस ने लिया सीसीटीवी का सहारा 

महिला ने तुरंत ही मामले की शिकायत पुलिस थाने में कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और लोकेशन के हिसाब से सीसीटीवी खंगाले तो ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर निकाल कर ट्रैफिक थाने में संपर्क किया. जिससे ऑटो रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर की सूचना पुलिस तक पहुंच गई और चालक का मोबाइल नंबर भी मिल गया. पुलिस टीम ने तत्काल ऑटो चालक के नंबर पर फोन किया और उसके घर पहुंच गई. जिसके बाद ऑटो चालक ने भी तुरत महिला का बैग लौटा दिया. 

5 घंटे में बैग मिलने से खुश हुई महिला 

पांच कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जब महिला का खोया हुआ बैग लेकर थाने पहुंची और उसे वापस किया तो वह खुश हो गई. खुश होकर महिला ने अपने पर्स से 1 हजार रूपए निकाले और थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल को इनाम के तौर पर देने लगी, इस दौरान महिला ने कहा की या तो बहन समझ कर रख लो या बेटी समझ ले लो, इस घटना का भावुक कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक ने भी बैग में किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की थी, उसने भी मानवता का परिचय देते हुए तुरंत ही बैग लौटा दिया था. 

ये भी पढ़ेंः MP में प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां, पुलिस ने पकड़ा तो बोली-बालिग हूं, साथ जिएंगे साथ मरेंगे 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}