trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12857518
Home >>Madhya Pradesh - MP

चतुराई में आइंस्टीन से भी आगे निकली रीवा पुलिस, हवा में टांग दी एक्सीडेंटल गाड़ियां!

MP News: 'मौत की घाटी' बनी सोहागी घाटी इन दिनों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. वजह है घाटी के किनारे लगी एक्सीडेंटल गाड़ियां. सोहागी पुलिस ने इन क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को हवा में टांगा है. सोहागी पुलिस के इस अनोखे आइडिया के पीछे लोगों को सड़क दुर्घटना से सचेत करना है.  

Advertisement
rewa accidental vehicle
rewa accidental vehicle
Zee News Desk|Updated: Jul 27, 2025, 08:07 PM IST
Share

Rewa News: रीवा पुलिस इन दिनों अपने बेहद ही अनोखे पहल के लिए चर्चाओं में बनी हुई है. मध्य प्रदेश के सोहागी घाटी के पास टंगी एक्सीडेंटसल गाड़िया इन दिनों यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खूब आकर्षित कर रही है. सोहागी घाटी पर पिछले कई महीनों से हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने ना सिर्फ कई सैकड़ों जिंदगियां छीन ली है बल्कि रीवा पुलिस के लिए भी चिंता का विषय बन गई है. इसी को देखते हुए रीवा पुलिस ने अजब-गजब तरीका अपनाया है जिसके सोहागी घाटी पर हो रहे रोड एक्सिडेंट पर लगाम लग सके. 

क्या है पुलिस की नई तरकीब
दरअसल, सोहागी पुलिस ने घाटी के दो खतरनाक ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर यहां पहले हुए दर्दनाक हादसों में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों को स्टील रोड के सहारे हवा में टांग दिया है. इन गाड़ियों को इस तरह से प्रदर्शित करने का एकमात्र उद्देश्य ये है कि जो भी वाहन चालक वहां से गुजरे, उसे इस बात का एहसास हो कि घाटी पर ड्राइव करते वक्त थोड़ी सी लापरवाही इस तरह से जानलेवा हो सकती है. वहीं गाड़ियों के साथ-साथ यातायात से जुड़े होर्डिंग और साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे.

अबतक कितने हादसे हुए है
सोहागी घाटी दरअसल, प्रयागराज को  रीवा से जोड़ती है. इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना जैसे आम बात हो गई है. बीते 5 जून को भी यहां प्रयागराज से गंगा स्नान कर लौट रहे मऊगंज के एक परिवार की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हुई. वहीं इस साल 2025 में 20 लोगों ने सोहागी घाटी में सड़क दुर्घटना में अपनों को खो दिया. कई स्थानीय लोग तो सोहागी घाटी को 'मौत की घाटी' और 'खूनी मोड़' कहकर बुलाते हैं.

गलती किसकी और सुधार कब तक
इन घटनाओं के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां सड़क निर्माण के दौरान, मोड़ों की चौड़ाई, ढलानों की तीव्रता और दृश्यता जैसे तकनीकी पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया है जिसकी वजह से यहां से आने जाने वाली गाड़िया सड़क हादसे का शिकार हो रही है. वहीं MPRDC( Madhya Pradesh road development corporation) द्वारा बताया गया कि, जल्द ही  इंजीनियरिंग और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से सोहागी घाटी में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के स्ट्रक्चर में बदलाव किया जाएगा. इन सब में करीब 24 करोड़ रूपए का खर्ज आएगा.

सोर्स: local 18

Read More
{}{}