trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12832591
Home >>Madhya Pradesh - MP

Rewa News-डॉ. असरफ पर 80 नर्सिंग छात्राओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, महिला सुरक्षा को लेकर हुआ बवाल

MP News-रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में एक साथ 80 छात्राओं ने डॉक्टर पर मानसिक उत्पीड़न और असहज व्यवहार के आरोप लगाए हैं. छात्राओं का आरोप है कि डॉक्टर लंबे समय से परेशान कर रहा है, लगातार हो रही उत्पीड़न के चलते उन्होंने ड्यूटी से इनकार कर दिया है.   

Advertisement
Rewa News-डॉ. असरफ पर 80 नर्सिंग छात्राओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, महिला सुरक्षा को लेकर हुआ बवाल
Harsh Katare|Updated: Jul 09, 2025, 01:06 PM IST
Share

Rewa News-मध्यप्रदेश के रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज फिर विवादों में घिर गया है. मेडिकल कॉलेज में लापरवाही और महिला सुरक्षा को लेकर फिर बवाल खड़ा हो गया है. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग में कार्यरत डॉ असरफ पर एक साथ 80 नर्सिंग छात्राओं ने मानसिक उत्पीड़न और असहज व्यवहार के आरोप लगाए हैं. इस शिकायत के बाद छात्र संघों ने छात्राओं का साथ दिया. 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीन कार्यालय का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही डीन तुम शर्म करो और डॉ. असरफ इस्तीफा दो जैसे नारे लगाकर कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

छात्राओं ने ड्यूटी से किया इंकार
डॉ. असरफ पर आरोप लगाने वाली छात्राओं ने स्पष्ट रूप कहा कि लंबे समय से हो रहे उत्पीड़न के चलते उन्होंने ड्यूटी से इनकार किया है. ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में काम करने से इनकार कर चुकी नर्सिंग छात्राएं मेडिकल कॉलेज के डीन और प्राचार्य को शिकायत दे चुकी हैं. उनका कहना है कि डॉक्टर का व्यवहार डराने वाला है और क्लीनिकल ट्रेनिंग का मौहाल इससे प्रभावित हो रहा है. 

ड्यूटी पर लगी रोक
पूरे मामले की गंभीरता और विवाद को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने ईएनटी विभाग में छात्राओं की ड्यूटी पर रोक लगा दी है. साथ ही डीन को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है. डीन डॉ. सुनील अग्रवाल ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित है, जिसमें डॉ. शशि जैन को जांच अधिकारी बनाया गया है. 

डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग
ABVP के जिला संयोजक पीएम पांडेय ने इस घटना को रीवा जिले की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने आरोपी डॉक्टर असरफ को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है. बता दें कि कॉलेज का ENT विभाग पहले भी विवादों में रह चुका है. हाल ही में वार्डबॉय पर नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार और गैंगरेप के गंभीर आरोप लगे थे.

यह भी पढ़े-मध्य प्रदेश में भी हल्का फुल्का असर, देखिए किन किन सैक्टर्स में काम ठप्प

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}