Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां ग्राम पंचायत जिर्री के सरपंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक आदिवासी युवक और उसके पिता को लाठियों से बेरहमी से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना 9 जुलाई की शाम ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडंहा मोड़ पर हुई थी. लेकिन घटना का वीडियो रविवार को सामने आया है. पुलिस के अनुसार, पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: MP Unique Protest: एमपी में यहां ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी खेती, प्रशासन को भी दी बड़ी चेतावनी, जानें पूरा मामला
कटनी में सरपंच की दबंगई!
दरअसल, कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिर्री के सरपंच महेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने दो भाइयों के साथ मिलकर एक आदिवासी युवक और उसके पिता की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में सरपंच महेश यादव, उनके भाई चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव आदिवासी युवक अजय सिंह मार्को की सरेआम लाठियों से पिटाई कर रहे हैं. किसी राहगीर ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
बाप-बेटे को लाठी-डंडों से पीटा बेरहमी से पीटा
पुलिस ने बताया कि पीड़ित अजय सिंह मार्को जो कि बिजौरी गांव थाना ढीमरखेड़ा का रहने वाला है ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों और उनके बीच आपसी रंजिश चल रही थी. जिसके चलते जब पीड़ित अजय सिंह मार्को अपने पिता राममिलन मार्को के साथ खमतरा बाजार जा रहा था, तभी महेश यादव और उसके दो भाई कार से पहुंचे और उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए तीनों ने मिलकर अजय और उसके पिता को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, जिससे अजय को गंभीर चोटें आई हैं.
यह भी पढ़ें: Gwalior News: अगस्त से सबलगढ़ तक दौड़ेगी मेमू ट्रेन, मुरैना-जौरा पहुंचना होगा आसान! 8 नए स्टेशन भी बनेंगे
भतीजी पर रखता था बुरी नीयत
बताया जा रहा है कि सरपंच का भाई चूड़ामणि यादव पीड़ित की भतीजी पर बुरी नीयत रखता था. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने बाप-बेटे की पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों महेश यादव, चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपियों चूड़ामणि यादव और योगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और सरपंच महेश यादव अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
रिपोर्ट- नितिन चावरे
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!