trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12868000
Home >>Madhya Pradesh - MP

सतना में मरा हुआ आदमी बना 'जिंदा मजदूर', मनरेगा में 3 लाख की लूट! कैसे हुआ खेला ?

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है. जहां 25 साल पहले मर चुका आदमी सिस्टम में जिंदा हो गया है, वह मजदूरी भी कर रहा था और उसके नाम पर पैसे भी निकाले जा रहे हैं.

Advertisement
सतना जिले में फिर मिला बड़ा फर्जीवाड़ा
सतना जिले में फिर मिला बड़ा फर्जीवाड़ा
Arpit Pandey|Updated: Aug 05, 2025, 10:28 AM IST
Share

Mgnrega Corruption: मध्य प्रदेश के सतना जिले में देश के सबसे गरीब आदमी के बाद अब एक और बड़ा कारनामा सामने आया है. जहां 25 साल पहले मर चुका एक इंसान सिस्टम में फिर से जिंदा हो गया है, वह मजदूरी भी कर रहा है और उसके नाम पर पैसे भी निकाले जा रहे हैं. इतना ही नहीं जो आदमी अपहरण के मामले में सजा पा चुका है और जेल में बंद है उसके नाम पर भी मनरेगा का पैसा निकाला जा रहा है. यह पूरा गड़बड़ घोटाला मनरेगा के नाम पर किया जा रहा है, जिसमें सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक सब शामिल हैं, ऐसे में अब जब यह मामला सामने आया है तो सब यही कह रहे हैं कि सतना जिले का सिस्टम तो गजब है. 

सतना के झरी नकैला पंचायत का मामला 

दरअसल, सतना जिले से भ्रष्टाचार का हैरान करने वाला यह मामला झरी नकैला पंचायत का बताया जा रहा है. जहां 2017 से 2021 के बीच पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है. यहां के पूर्व सरपंच राम सिंह, पूर्व पंचायत सचिव अजय कुमार यादव, और पूर्व रोजगार सहायक चंद्रमोहन निगम ने मिलकर मनरेगा के तहत गांव में सड़क और गौशाला बनवाने के नाम पर 3 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे निकाले हैं, जबकि गांव में ऐसा कुछ काम नहीं हुआ है. इस घोटाले को बड़ी सफाई से अंजाम दिया गया है, पैसा उन लोगों के नाम पर निकाला गया है, जो गांव में रहते ही नहीं हैं, इतना ही नहीं जो इंसान 25 साल पहले मर चुका है, उसके नाम पर भी इन सभी ने पैसे निकाले हैं. मामला सामने आने के बाद हर कोई फिलहाल इसी की चर्चा कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः MP के रतलाम रेल मंडल की 7 ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव, 7 अगस्त से नई टाइमिंग लागू

मामले की जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जो इंसान गांव में 25 साल पहले मर चुका था, वह इन लोगों की वजह से मनरेगा में मजदूरी कर रहा था. इसी तरह अपहरण के मामले में जो इंसान फिलहाल जेल में बंद है, वह भी मनरेगा में मजदूरी कर रहा है और मनरेगा का फायदा उठा रहा है. गांव वालों का भी यही कहना है कि ढाई दशक पहले यह इंसान मर चुका है, लेकिन उसके नाम पर मजदूरी जरुर निकाली जा रही है. इस फर्जीवाड़े में स्थानीय पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और पूर्व सरपंच आरोपी हैं, ऐसे में मामले की जांच शुरू होने की बात कही जा रही है. 

सतना जिला पिछले कुछ महीनों से अपनी अलग-अलग तरह की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही यहां देश का सबसे गरीब आदमी मिला था. जिसकी सालाना आय सरकारी कागजों में मात्र 3 रुपए दर्शायी गई थी. वहीं अब 25 साल पहले मर चुका इंसान मनरेगा में काम कर रहा है. जिससे यह मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है. 

भोपाल से दीपक द्विवेदी की रिपोर्ट 

ये भी पढे़ंः MP में चल रही 108 एम्बुलेंस पर बड़ा खुलासा, 3 साल में 900 करोड़ का भुगतान

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}