trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12097595
Home >>Madhya Pradesh - MP

Satna News: कॉलेज की कैंटीन में छात्र छलका रहे थे जाम पे जाम, संचालक ने मना किया तो कर दिया ऐसा हाल

Satna News: सतना के शासकीय महाविद्यालय में कैंटीन संचालक द्वारा छात्र को शराब पीने से मना करने पर कैंटीन संचालक के छोटे भाई पर छात्र और उसके साथियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है.

Advertisement
Satna News: कॉलेज की कैंटीन में छात्र छलका रहे थे जाम पे जाम, संचालक ने मना किया तो कर दिया ऐसा हाल
Shikhar Negi|Updated: Feb 06, 2024, 06:24 PM IST
Share

सतना: नशा आज वैश्विक समस्या बन गई है। जिससे युवा वर्ग नशे के जद में है. नशे को बढ़ावा देने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद युवा ही है. इसी कड़ी में सतना के शासकीय महाविद्यालय में कैंटीन संचालक द्वारा छात्र को शराब पीने से मना करने पर कैंटीन संचालक के छोटे भाई पर छात्र और उसके साथियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जहां महाविद्यालय परिसर के अंदर दबंग छात्रों की दबंगई दिखाई दे रही है.

दरअसल यह मामला सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गहरा नाला स्थित शहीद पद्मधर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. जहां कैंटीन परिसर में आज दोपहर कैंटीन संचालक शिवम सिंह चंदेल के द्वारा कैंटीन में अपने छोटे भाई को बुलाया और छोटा भाई कैंटीन चल रहा था. इसी दौरान कॉलेज के कुछ छात्र कैंटीन में पहुंचे और कैंटीन संचालक के छोटे भाई से पानी का जग शराब पीने के लिए मांगा लेकिन छोटे भाई ने पानी का जग देने से मना कर दिया. इसके बाद मामला मारपीट पर जा पहुंचा.

पीड़ित ने बताया कि छात्र और उसके साथ मौजूद उसके साथियों ने जबरदस्ती पानी का जग कैंटीन से निकाल कर ले गए और कॉलेज परिसर में ही बैठकर शराब का सेवन करने लगे. जब नाबालिक कैंटीन संचालक के छोटे भाई ने इसका विरोध किया तो उसे इसका विरोध करना महंगा पड़ गया और छात्र एवं उसके साथियों ने कैंटीन संचालक के छोटे भाई नाबालिक युवक के साथ जमकर लात-घूंसों से पिटाई कर दी और उसके अधमरे जैसे हालत कर दिया और मौके से भाग निकले.

दंबगों की तलाश में पुलिस 
पीड़ित इस मामले की शिकायत दर्ज कराने कोलगवा थाने पहुंचे. जहां पुलिस मामले की शिकायत दर्ज कर दबंग की तलाश में जुट गई है.

रिपोर्ट - संजय लोहानी

Read More
{}{}