trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12620124
Home >>Madhya Pradesh - MP

सौरभ शर्मा आज कर सकता है सरेंडर, 41 दिन से था फरार, अचानक पहुंचा भोपाल !

Saurabh Sharma: परिवहन विभाग का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा आज सरेंडर कर सकता है, क्योंकि कल ही वह सभी एजेंसियों को चमका देकर भोपाल कोर्ट में पहुंचा था. 

Advertisement
सौरभ शर्मा आज कर सकता सरेंडर
सौरभ शर्मा आज कर सकता सरेंडर
Arpit Pandey|Updated: Jan 28, 2025, 09:38 AM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश लोकायुक्त, ईडी और आईटी की टीमें जिस सौरभ शर्मा को गिरफ्तार करने के लिए पिछले 41 दिन से उसकी तलाश में थी, वहीं सौरभ शर्मा सोमवार को अचानक से भोपाल पहुंच गया और उसने लोकायुक्त की विशेष अदालत में सरेंडर करने की अर्जी लगा दी, जबकि लोकायुक्त, ईडी और आईटी टीमें उस नहीं पहुंच पाई. वहीं कोर्ट में आवेदन के बाद उसे मंगलवार को 11 बजे तक कोर्ट में हाजिर होने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि आज सौरभ शर्मा सरेंडर कर सकता है. हालांकि अब तक इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन कोर्ट से निकलने के बाद भी सौरभ अचानक से कहा चला गया इस पर भी कोई कुछ नहीं कह पा रहा है. 

सोमवार को भोपाल पहुंचा था सौरभ 

सूत्रों के मुताबिक सौरभ शर्मा अपने वकील के साथ सोमवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट के आसपास अचानक से एडीजे आरपी मिश्रा की कोर्ट में सरेंडर करने पहुंच गया, हालांकि बताय जा रहा है कि यहां पहले सौरभ के वकील ने सरेंडर का आवेदन दिया था, उसके बाद कोर्ट ने उसे समय दिया है. वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी लगी की सौरभ शर्मा कोर्ट पहुंचा है तो अचानक से हलचल बढ़ गई, लेकिन उसके पहले वह वहां से निकल गया. वहीं सौरभ शर्मा के वकील का कहना है कि उसके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है जो फिलहाल अंडर इंवेस्टिेगेशन है. सौरभ के वकील का कहना है कि मंगलवार की सुबह केस की सुनवाई के संबंध में फिर से कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते ही इस बात के कयास लग रहे हैं कि सौरभ शर्मा आज सरेंडर कर सकता है. 

ये भी पढ़ेंः 52 किलो सोना और करोड़ों कैश वाले Saurabh Sharma ने सरेंडर के लिए भोपाल भेजा वकील

41 दिन से फरार है सौरभ शर्मा 

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर जब लोकायुक्त ने छापा मारा था, उसके बाद से ही वह फरार है, 41 दिन हो चुके हैं, लेकिन तीन एंजेसियां अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है. पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि सौरभ शर्मा दुबई में जिसके चलते उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद वह कब दुबई से दिल्ली पहुंच गया पता नहीं चला. इस दौरान वह अलग-अलग राज्यों में घूमता रहा है, जबकि वह ग्वालियर में भी रुका है. सौरभ शर्मा के पास 93 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी मिली है, जबकि एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश भी मिला था, जो सौरभ शर्मा का ही बताया जा रहा है. ईडी इस मामले में सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल, रोहित तिवारी के ठिकानों और कई रिश्तेदारों के घरों पर भी छापे मार चुकी है. बड़ी मात्रा में उसकी संपत्तियां जांच के दायरे में आई हैं. 

19 दिसंबर के बाद से ही उसके ठिकानों पर लगातार कार्रवाई होती रही, जिसमें भोपाल से लेकर ग्वालियर तक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, जहां से भारी मात्रा में अवैध संपत्ति मिली है. फिलहाल सौरभ शर्मा को लेकर अब एक बार फिर से राज्य में हलचल तेज हो गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 42 IAS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, 12 जिलों के बदले कलेक्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}