सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी को फिलहाल ईडी ने रिमांड पर ले रखा है. लेकिन इस बीच इस मामले में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि सौरभ शर्मा उसकी पत्नी और सहयोगी चेतन सिंह गौर का मोबाइल चोरी हो गया है. खास बात यह है कि तीनों के मोबाइल एक साथ चोरी होने की बात सामने आई है. क्योंकि लोकायुक्त की टीम अब तक तीनों के मोबाइल फोन जब्त नहीं कर सकी है. जिससे यह मामला उलझता दिख रहा है. क्योंकि 52 करोड़ रुपए नगद और 11 किलो सोने के मामले में अब तक कोई ठोस खुलासा नहीं हो पाया है, जबकि सौरभ शर्मा और उसके साथियों से लगातार पूछताछ चल रही है.
लोकायुक्त की टीम को नहीं मिल मोबाइल
दरअसल, लोकायुक्त की टीम को अब तक सौरभ शर्मा उसकी पत्नी और चेतन सिंह गौर का मोबाइल फोन नहीं मिला है. क्योंकि सौरभ का कहना है उसका और उसकी पत्नी का मोबाइल चोरी हो गया है, जबकि चेतन सिंह गौर ने भी उसका फोन कहीं गुम होने की बात कही है, लेकिन लोकायुक्त अब तक तीनों के मोबाइल ट्रेस नहीं कर पाया है. क्योंकि तीनों को मोबाइल फोन से कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है, ऐसे में अब लोकायुक्त पुलिस इन सभी के नंबरों की सीडीआर निकालेगी, जिससे कुछ खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः MP में विधायक ने पकड़ी अवैध शराब से भरी कार, 2 दिन से कर रहे थे निगरानी
बता दें कि फिलहाल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को ईडी ने रिमांड पर लिया है. क्योंकि ईडी लगातार तीनों को अलग-अलग बैठाकर उनसे सवाल कर रही है. क्योंकि 52 किलो सोना और 10 करोड रुपए किसके थे, यह अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि पूछताछ में चेतन शरद ने कहा कि सौरभ हमारे दस्तावेज ले लेता था उसके कहने पर ही हम साइन करते थे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल इन सभी के मोबाइल में छिपे कई जानकारियों का है. इसलिए तीनों मोबाइल चोरी होने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि सौरभ की गिरफ्तारी को लंबा समय बीत गया है, लगातार मामले में जांच भी हो रही है, लोकायुक्त लगातार तीनों से पूछताछ कर चुकी है, जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, जबकि अब उन्हें ईडी ने रिमांड पर लिया है, लेकिन अभी भी मामले में बड़ा खुलासा नहीं हो पाया है. जो बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये भी पढे़ंः ग्वालियर में मासूम का किडनेप, मां की आंखों में मारी मिर्ची, उठा ले गए अपरणकर्ता
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!