trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12749757
Home >>Madhya Pradesh - MP

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा, हर चौराहे पर मुस्तैदी, पुलिस बल तैनात

Operation Sindoor: भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं शहर में भी मुस्तैदी रखी जा रही है. भोपाल में पुलिस बन तैनाती की गई और सुरक्षा बरती जा रही है. 

Advertisement
भोपाल एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भोपाल एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Arpit Pandey|Updated: May 09, 2025, 11:01 AM IST
Share

Bhopal Rajabhoj Airport: भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान से तनाव की स्थिति देखी जा रही है, जिसके चलते भोपाल में रात 12 बजे के बाद से ही अलर्ट जारी है. शहर में हर जगह पुलिस की तैनाती की गई है और एयरपोर्ट सहित शहर के 30 पॉइंट पर भी पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है. क्योंकि फिलहाल राजा भोज एयरपोर्ट पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था एयरपोर्ट के बाहरी सर्किल पर ही की जा रही है, यहां आने वाले वाहनों की जांच सख्ती से की जा रही है, ताकि व्यवस्था भी बनी रही और लोगों को किसी तरह की परेशानियां भी न हो. 

भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त 

भोपाल में सुरक्षा व्यवस्था सख्त दिख रही है, शहर के प्रमुख चौराहे, वीवीआईपी इलाकों को पुलिस ने कवर किया है, साथ ही सेना भी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, शहर में एंट्री पॉइंट पर लगातार चेकिंग की जा रही है और शहर में बाहर से आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही है, इसके अलावा हर गाड़ी के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है, जबकि भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने निर्देश दिए हैं कि किसी पर भी संदेह होने की स्थिति में पूछताछ और चेकिंग की जा सकती है, इसके अलावा शहर में पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे जवान लगातार सीसीटीवी की मदद से स्थितियों पर निगाह बनाए हुए हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP में कांग्रेस ने स्थगित की सभी रैलियां, आज 7 जिलों में होने वाला था आयोजन

बताया जा रहा है कि भोपाल में गुरुवार की शाम को भी पुलिस अधिकारियों की एक बैठक हुई थी. जिसमें शहर की आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई थी. जिसके बाद भोपाल में रात से ही व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, शहर के व्यस्ततम और संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की सख्ती दिखी थी, रात 11 बजे के बाद सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था, इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस अड्‌डों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थी. 

बुधवार को हुई थी मॉक ड्रिल

वहीं राजधानी भोपाल में बुधवार की शाम से मॉक ड्रिल की गई थी, इस दौरान शहर में ब्लेकआउट भी किया गया था, बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने लाइट बंद नहीं की थी, जहां कुछ कमियां देखने को मिली थी, ऐसे लोगों को चिह्नित करके पुलिस उन्हें भी समझाइश देगी. क्योंकि भोपाल में मॉक ड्रिल के समय पुलिस ने 34 थानों के बल को अलग-अलग जगह पर मुस्तेद किया था. फिलहाल भोपाल शहर में व्यवस्था तगड़ी की गई है. 

ये भी पढ़ेंः MP के इन दो शहरों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर अलर्ट! चप्पे-चप्पे पर नजर, आयोजन बैन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}