Umaria News: आप सभी पाकिस्तान की सीमा हैदर और यूपी के सचिन मीणा की लव स्टोरी तो जानते होंगे. जिसमें PUBG खेलते वक्त सीमा हैदर सचिन के प्यार में ऐसी पागल हुई कि सरहद पार कर भारत में आ गई और यहां उससे शादी कर ली. एक इससे ही मिलता-जुलता मामला मध्य प्रदेश के उमरिया से सामने आया है. जहां एक 24 वर्षीय हिंदू युवती ऑनलाइन गेम PUBG खेलते वक्त बिहार के रहने वाले मुस्लिम युवक को अपना दिल दे बैठी. इसके बाद एमपी की सरहद पार कर बिहार में जाकर उसके साथ निकाह कर लिया. इस मामले में युवती के परिजनों ने लव जिहाद का आरोप भी लगाया है.
जानिए क्या है पूरा मामला...
दरअसल, उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के ग्राम पतरेई की 24 वर्षीय युवती पिछले महीने 25 मई से लापता था. परिजनों ने गुमशदगी रिपोर्ट ददर्ज कराई थी. उमरिया पुलिस ने जांच के बाद बिहार राज्य के झंझारपुर से एक मुस्लिम युवक के घर से युवती को बरामद किया है. इस दौरान युवती ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग PUBG के जरिए प्रेम के जाल में फंस गई. इसके बाद मुस्लिम युवक से बिहार में जाकर निकाह रचाया.
जानिए कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया है कि ऑन लाइन गेम पब जी के जरिए उसकी मुलाकात मधुबनी जिले के झंझारपुर निवासी मुस्लिम युवक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. फिर युवती ने मुस्लिम युवक को कटनी मिलने के लिए बुलाया और घर में शॉपिंग करने का बहाना बताकर गई. इसके बाद वह युवक के साथ झंझारपुर चली गई. जहां दोनों ने निकाह रचा लिया. पुलिस ने युवती को उमरिया न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कराया. इसके बाद बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया है.
पिता ने लगाया लव जिहाद का आरोप
इधर युवती के पिता ने इस पूरे मामले में मीडिया को बयान तो नहीं दिया लेकिन अपनी लड़की को लव जिहाद में फंसा लेने का आरोप लगाया है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने युवती के साथ धोखे से निकाह किया है या युवती को अपना धर्म बताकर. फिलहाल यह पूरी घटना को सीमा हैदर वाले कांड से मिलता-जुलता लग रहा है. हालांकि, इस दोनों घटना में जमीन-आसमान का अंतर भी है. क्योंकि, सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी. सीमा हैदर मुस्लिम थी और हिंदू लड़के से शादी रचाई थी. जबकि युवती किसी दूसरे देश में नहीं गई है, बल्कि दूसरे राज्य जाकर निकाह की. इस घटना में युवती हिंदू और युवक मुस्लिम है.
रिपोर्ट- अरुण त्रिपाठी, जी मीडिया, उमरिया
ये भी पढ़ें- लोजपा का छत्तीसगढ़ पर फोकस, बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान ने बताया कौन होगा अगला मुख्यमंत्री?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!