Sehore News-मध्यप्रदेश के सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा में शामिल होने पहुंचे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. मृतकों के नाम चतुर सिंह गुजरात और ईश्वर सिंह रोहतक हरियाणा के रहने वाले थे. जबकि तीसरा श्रद्धालु दिलीप पिता सत्तू नंद उम्र 57 वर्ष निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ का निवासी था. बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु की मौत कुबरेश्वर धाम में अचानक खड़े-खड़े चक्कर आकर गिरने से हुई है. वहीं दूसरे श्रद्धालु की मौत होटल के सामने गिरने से हुई है. तीसरे श्रद्धालु दिलीप अचानक घबराहट हुई इसके बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
लगातार दूसरे दिन सीहोर में तीन लोगों की मौत हुई है. इससे पहले मंगलवार को 2 महिला श्रद्धालुओं की मौत कुबरेश्वर धाम में हुई भगदड़ में हुई थी.
प्रदीप मिश्रा निकाल रहे कांवड़ यात्रा
6 अगस्त को सीहोर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भव्य कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. यह यात्रा सीहोर की सीवन नदी से शुरू होकर कुबरेश्वर धाम तक की थी. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूलों की बरसात की गई.
देशभर से पहुंचे ढाई लाख श्रद्धालु
प्रदीप मिश्रा की इस कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से करीब ढाई लाख श्रद्धालु पहुंचे. सीहोर में एक से दो पहले ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू कर दिए थे. मंगलवार देर रात से ही यहां इंदौर-भोपाल हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है. हजारों वाहन हाईवे पर रेंग रहे हैं.
मंगलवार को भी दो महिलाओं की हुई थी मौत
इससे पहले मंगलवार को कुबरेश्वर धाम में मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हुई थी. दोनों महिलाओं की पहचान हो चुकी है. एक का नाम जसवंती बेन है जो ओम नगर राजकोट, गुजरात से है. जबकि दूसरी महिला का नाम संगीता गुप्ता है जो फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश से है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!