trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12789001
Home >>Madhya Pradesh - MP

'चिल्ला के बात मत करो'… SDM से उलझा हिंदू नेता, पुलिस रोकती रही लेकिन नहीं माना

MP News-सीहोर के आष्टा में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ने महिला एसडीएम के साथ अभद्रता की है. हिंदू नेता एसडीएम को हाथ का इशारा करते हुए हड़काते हुए नजर आया, इसका वीडियो भी सामने आया है.   

Advertisement
'चिल्ला के बात मत करो'… SDM से उलझा हिंदू नेता, पुलिस रोकती रही लेकिन नहीं माना
Harsh Katare|Updated: Jun 05, 2025, 11:50 PM IST
Share

Sehore News-मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा में हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट का महिला एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा के साथ अभद्रता करते हुए एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हिंदू नता एसडीएम को हड़काते हुए नजर आ रहा है. यह 29 सेकेंड का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो बुधवार रात 9 बजे का बताया जा रहा है. 

इस पूरे मामले में पर हिंदू नेता कालू भट्ट का कहना है कि वे शहर में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान की सराहना करने गए थे, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई. 

शहर में चल रही अतिक्रमण विरोध मुहिम
सीहोर के आष्टा में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी मुहिम चल रही है. बुधवार रात शहर के बुधवारा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया जा रहा था. इसी दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष कालू भट्ट एसडीएम स्वाती उपाध्याय मिश्रा के पास पहुंच गया और वहां चिल्लाते हुए अपनी बात कहते हुए अभद्रता करने लग गया. पहले तो एसडीएम ने उसकी बात को अनसुना किया. लेकिन उसने अकड़ते हुए अभद्र तरीके से एसडीएम से बात की. 

किस तरह लेडी एसडीएम से की बात 
कालू भट्ट ने कहा कि  आप चिल्ला के बात क्यों कर रही हैं, इस पर एसडीएम ने कहा कि आप चिल्ला के बात कर रहे हैं, आप जाइए प्लीज. कालू ने कहा कि अरे चले जाएंगे मैडम, आप चिल्ला के बात नहीं करोगी. जब एसडीएम वहां से जाने लगी तो हिंदू नेता ने उनपर फिर रौब दिखाते हुए कहा कि आप चिल्ला के बात नहीं करोगी. इसके बाद फिर गुस्से में उसने कहा कि  जेल में डालेगी, इसके बाद वो बहुत ही अभद्र तरीके से जेल में डाल दे जेल में कहता है. एसडीएम- इसे जेल जाने का बहुत शौक है, डाल दो जेल में. इसपर फिर कालू कहता है कि हां डाल दो जेल में. एसडीएम पुलिस से कहती हैं- ले जाओ इसे. इसके बाद भी वो एसडीएम पर चिल्लाता रहता है, फिर एसडीएम वहां से चुपचाप चली जातीं हैं.

15 गुमटियां और करीब 110 टिनशेड हटाए गए
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान में शहर में अस्पताल के पीछे, बस स्टैंड, बुधवारा रोड और परदेसीपुरा से राम मंदिर तक के क्षेत्र में कार्रवाई की गई. एसडीएम स्वामी उपाध्याय मिश्रा और सीएमओ राजेश सक्सेना के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में आज भी 15 गुमटियां और करीब 110 टिनशेड हटाए गए.

सोर्स-दैनिक भास्कर

यह भी पढ़े-ना खुले में कुर्बानी, ना सड़कों पर नमाज, सोशल मीडिया पर वीडियो डालने पर... MP वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}