Pradeep Mishra on Love Jihad-मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों से बीत एक सप्ताह में लव जिहाद के कई मामले सामने आए हैं. लव जिहाद के इन मामलों को लेकर अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन भी हुए. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच कथावाचक पंडित प्रदीप ने भी रविवार को लव जिहाद को लेकर मंच से खुलकर बात की.
जयपुर में चल रही उनकी कथा के दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां लव जिहाद से सावधान रहना और अपने मां बाप को कन्यादान का मौका देना.
लव जिहाद को लेकर बोले
जयपुर के विद्याधर नगर में शिवमहापुराण के चौथे दिन प्रदीप मिश्रा ने कहा बेटियां लव जिहाद से सावधान रहे. माता-पिता बेटी का कन्यादान कर देते हैं. उन्हें पिंडदान करने की जरूरत नहीं पड़ती. इसलिए बेटियों से निवेदन है, ऐसे मोटरसाइकिल सुधारने वालों से सावधान रहना. दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, गाड़ी से एक्शन दिखाकर, 10 रुपए की चाऊमीन खिलाकर तुम्हें फंसाने का प्रयास करेंगे.. थोड़ी से बॉडी और फैशन देखा. 10-20 बार तुम्हारे मोबाइल में 60-60 रुपए का बैलेंस डलवा दिया. उतने में तुम उसके लिए कहने लग जाती हो, तुम्हारे बिना चैन आता नहीं, तेरे सिवा और कोई भाता नहीं है.
माता-पिता के लिए तुम चांद का टुकड़ा
उन्होंने आगे कहा बड़े आश्चर्य की बात है, जिस माता-पिता ने पूरी जिंदगी निकाल दी. पढ़ने के लिए भेजा, खर्चा किया, जमीन गिरवी रख दी. मां ने अपना जेवर तुम्हे पढ़ाने के लिए बेच दिया. माता-पिता के लिए तुम चांद का टुकड़े थे. आज तुम्हें वो दूसरा चांद पसंद आ रहा है. थोड़ा समझो. दोस्ती किसी से भी हो, कहीं भी पढ़ो. कह दो कि माता-पिता के बिना कुछ नहीं. जहां मेरे माता पिता चाहेंगे, वो कन्यादान करेंगे. तभी शादी करूंगी नहीं तो मेरे लिए सब धूल है.
बेटियों का बेटों से ज्यादा पढ़ाओ
प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बेटों को जितना पढ़ाना है पढ़ाओ, लेकिन बेटी को उससे दोगुना पढ़ाओ. बेटी को कन्यादान की जरूरत नहीं पड़े. बेटी को ऐसा शिक्षा का दान देना. अपनी बेटी को अच्छे संस्कार देकर भेजना. उसे अच्छे स्कूल कॉलेज में पढ़ाओ. स्वामी विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस, महाराणा प्रताप, शिवाजी महाराज जैस महापुरुषों को भी जन्म देने वाली एक महिला ही है.
यह भी पढ़े-हर्षा रिछारिया को मुस्लिम लड़के ने किया शादी के लिए प्रपोज, कहा-क्या करना है?, दिया करारा जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!