trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12389960
Home >>Madhya Pradesh - MP

सीहोर के बहन-भाई ने एल्ब्रस पर्वत को किया फतह, प्रीति परमार बनीं MP की सबसे युवा पर्वतारोही

Sehore News: सीहोर के आष्टा की बहन-भाई प्रीति परमार और चेतन ने रचा इतिहास. 12 साल की प्रीति और उनके भाई चेतन ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रुस पर फतह हासिल की.

Advertisement
Sehore Preeti Parmar climbed Mount Elbrus
Sehore Preeti Parmar climbed Mount Elbrus
Abhay Pandey|Updated: Aug 18, 2024, 06:58 PM IST
Share

Sehore Preeti Parmar climbed Mount Elbrus: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की प्रीति परमार और उनके भाई चेतन ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत, एल्ब्रस, को फतह कर इतिहास रच दिया है. 12 साल की प्रीति इस पर्वत पर चढ़ने वाली राज्य की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई हैं, जिसने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है. कठिन मौसम के बावजूद, दोनों ने यह साहसिक कार्य बिना किसी सहायता के पूरा किया. सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से दोनों को इस शानदार उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी.

उलेमा बोर्ड ने दी मोहन सरकार को चुनौती! कहा- 'मदरसों में हिन्दू बच्चों की पढ़ाई जारी रहेगी'

वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना देख चौंका यात्री, मंगाया उपमा, बॉक्स खोलते ही मचा हड़कंप

बता दें कि प्रीति और चेतन ने कठिन मौसम और चुनौतियों का सामना करते हुए बिना किसी बाहरी सहायता के यह साहसिक कार्य पूरा किया. दोनों ने रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर पर पहुंच गए.

दृढ़ संकल्प और साहस का परिचय
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा की 12 वर्षीय प्रीति परमार और उनके भाई चेतन ने यूरोप के सबसे ऊंचे पर्वत एल्ब्रस पर विजय प्राप्त कर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीति ने रात 1:00 बजे बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 9 घंटे के भीतर शिखर तक पहुंच गईं. उन्होंने यह साहसिक कार्य पूरी तरह से अपनी क्षमताओं पर आधारित होकर पूरा किया. प्रीति के साथ उनके भाई चेतन परमार भी थे, जिन्होंने भी पहली बार में इस पर्वत को फतह किया.

प्राकृतिक चुनौतियों का सामना
बता दें कि प्रीति और चेतन की योजना थी कि वे 15 अगस्त को पर्वत के शिखर पर पहुंचें, लेकिन अत्यधिक खराब मौसम के कारण उन्हें इसे स्थगित करना पड़ा. इसके बावजूद, प्रीति और चेतन ने अपने दृढ़ संकल्प और साहस के बल पर इस चुनौती को पूरा किया. प्रीति की इस उपलब्धि पर सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रीति और चेतन को शुभकामनाएं दीं.

रिपोर्ट: दिनेश नागर (सीहोर)

Read More
{}{}