trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12850616
Home >>Madhya Pradesh - MP

Sehore News-सीहोर के स्कूल में बच्चे ही करते हैं शौचालय की सफाई, पहले लगाते हैं झाड़ू फिर करते हैं पढ़ाई

Sehore School News-सीहोर के इछावर विधानसभा में सरकारी स्कूल में सफाई कर्मचारी न होने के कारण छात्रों को खुद ही स्कूल में साफ-सफाई करनी पड़ती है. छात्र सबसे पहले स्कूल खोलते हैं, इसके बाद झाड़ू लगाने से लेकर बाथरूम तक की सफाई भी करते हैं. इन्हीं कामों में छात्रों का आधा समय निकल जाता है.  

Advertisement
Sehore News-सीहोर के स्कूल में बच्चे ही करते हैं शौचालय की सफाई, पहले लगाते हैं झाड़ू फिर करते हैं पढ़ाई
Harsh Katare|Updated: Jul 22, 2025, 01:55 PM IST
Share

Sehore News-मध्यप्रदेश के सीहोर में स्थित इछावर विधानसभा में स्थित डाबरी हाईस्कूल में छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्कूल में छात्र पढ़ाई शुरू करने से पहले स्कूल की सफाई करते हैं. डाबरी हाईस्कूल में सफाई कर्मचारी न होने के कारण छात्रों को खुद ही स्कूल की सफाई करनी पड़ती है. झाड़ू लगाने से लेकर स्कूल के टॉयलेट की सफाई भी छात्र खुद ही करते हैं. 

इतना ही नहीं सुबह जल्दी आकर छात्र स्कूल भी खोलते हैं, ताकि समय से सफाई का काम खत्म कर पढ़ाई कर सकें. 

बच्चे लगाते हैं झाड़ू
छात्रों का कहना है कि वे रोज सुबह जल्दी आकर स्कूल खोलते हैं. इसके बाद स्कूल में झाड़ी लगाते हैं और पीने का पानी भी भरते हैं. साथ ही बाथरूम की सफाई भी उन्हें ही करना पड़ती है. छात्रों का कहना है कि इन कामों में ही उनका आधा समय निकल जाता है. बचे हुए समय में वे अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. 

स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी
इस स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. पानी, बिजली और स्वच्छ शौचालय जैसी बेसिक सी सुविधा भी नहीं है. रोज स्कूल आने वाले इन छात्रों को पढ़ाई के लिए भी जूझना पढ़ता है जो कि मूलभूत सुविधाओं का हिस्सा है. पीने के पानी से लेकर शौचालय की सफाई तक बच्चों को सबकुछ करना पड़ रहा है. हैरानी की बात तो यह है कि यह स्कूल राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधानसभा क्षेत्र में आता है. 

स्कूल में नहीं है सफाी कर्मी
इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल बी पी चंद्रवंशी ने कहा कि स्कूल में बाउंड्री वॉल और सफाई कर्मी नहीं हैं. इसलिए सभी लोग बारी-बारी से सफाई करते हैं. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सरकार की तरफ से बच्चों की शिक्षा को लेकर कई बड़-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है. 

यह भी पढ़े-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उमंग सिंघार ने उठाए सवाल, कहा-पर्दे के पीछे....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}