Sehore Viral Video-1957 में आई फिल्म मदर इंडिया हर किसी ने देखी है. इस फिल्म में एक सीन होता है जिसमें अभिनेत्री नर्गिस खेत में हल खींचती हुईं दिखाई देती हैं. 1957 की इसी फिल्म के जैसा ही इमोशनल सीन 2025 में भी देखने का मिला है. यह नजारा मध्यप्रदेश के सीहोर जिले से सामने आया है. 90 साल के किसान अमर सिंह और उनकी बहू खेत में हल जोत रहे हैं. बुजुर्ग किसान की उम्र 90 साल है और उनकी बहू उनके साथ खेतों में मेहनत करती हैं.
अमर सिंह की संघर्षों से भरी किसानी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को देख हर कोई इमोनशल हो गया है.
खुद ही हल जोत रहे हैं
सीहोर जिले के तज गांव में 90 वर्षीय अमर सिंह और उनकी 60 वर्षीय बहू खेत में खुद हल जोतते हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बैल की जगह पर लगे हुए हैं और पीछे-पीछे उनकी बहू चल रही है. बुजुर्ग किसान अमर सिंह के पास ना तो ट्रैक्टर है और ना ही बैलगाड़ी है. मजबूरन उन्हें खुद ही हल जोतना पड़ता है.
बेटा है लंबे समय से बीमार
अमर सिंह का इकलौता बेटा लंबे समय से बीमार है. बीमारी के चलते वह काम करने में असमर्थ है, इसलिए उनकी बहू ने खेत की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है. हर दिन अपने ससुर अमर सिंह के साथ वह काम करती हैं. जुताई से लेकर बिजाई तक हर काम में बहू बराबरी से उनकी साथ देती हैं. अमर सिंह पुराने औजारों से देसी जुगाड़ कर हल बनाया है, जिससे वह खेत की जुताई करते हैं. इसी मदद से खेती कर काम करते हैं.
मदर इंडिया की तरह इमोशनल
90 साल के बुजुर्ग किसान अमर सिंह की तस्वीर 68 साल पुरानी फिल्म 'मदर इंडिया' की याद दिलाती है. अमर सिंह और उनकी बहू की यह संघर्ष भरी कहानी बताती है कि असली किसान वही है जो जमीन से प्रेम करता है और हर हाल में मेहनत करता है. लेकिन यह केवल अमर सिंह की कहानी नहीं है, बल्कि प्रदेश के सैकड़ों किसानों की हकीकत है, जो बीमा, सरकारी सहायता और सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!