Farming on Road in Shahdol: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बेहद हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. आपने किसानों को बड़े-बड़े खेतों में खेती करते या धान की रोपाई करते तो देखा होगा, लेकिन शहडोल के कुछ लोग कीचड़ भरी सड़क पर खेती करते नज़र आ रहे हैं. यहां ग्रामीणों ने अपनी मांगें मनवाने के लिए ऐसा रास्ता चुना है जो इस समय इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला जिला शहडोल के जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत पापौंध के वार्ड नंबर 1 का बताया जा रहा है. इस इलाके के लोग खेतों में नहीं बल्कि पानी से लबालब भरे कीचड़ युक्त सड़क पर खेती करते दिखाई दिए हैं. वजह है उनकी मांग पूरी न होना. स्थानीय लोगों का कहना है कि सालों से वे प्रशासन से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन लाख शिकायतों और विनती के बाद भी उनकी मांग पूरी नहीं की गई है. मांग पूरी न होने की वजह से सड़क पर धान की बुआई करना उनका विरोध प्रदर्शन है.
बच्चे से बूढ़े को होती है परेशानी
विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की दुर्दशा देखकर किसी को भी दया आ जाए. यहां छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को घर से निकलने में दिक्कत होती है. बारिश होते ही यहां की कीचड़ वाली सड़क हर किसी को घर में कैद होने पर मजबूर कर देती है. न ही स्कूली बच्चे अपने स्कूल जा पाते हैं, न ही कोई रोजमर्रा के कामों के लिए घर से बाहर निकल पाता है.
बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने बताया कि वे जनपद पंचायत से लेकर विधायक और कलेक्टर तक सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ उन्हें आश्वासन मिला है. यहां वोट मांगने छोटे से बड़े हर नेता आता है, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. अगर इस बार भी हमारे विरोध और मांग को अनदेखा किया गया तो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा.
सोर्स : पत्रिका