trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12725749
Home >>Madhya Pradesh - MP

Shahdol: ओवरलोडिंग का जिम्मेदार कौन? बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 की मौत, दर्जनों घायल

Shahdol Road Accident News: मध्य प्रदेश के शहडोल में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं. एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के पीछे की वजह पिकअप में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है. 

Advertisement
Shahdol: ओवरलोडिंग का जिम्मेदार कौन? बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 4 की मौत, दर्जनों घायल
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 21, 2025, 07:45 PM IST
Share

Shahdol Road Accident: मध्य प्रदेश के शहडोल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां  करौंदिया गड़ा रोड दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक बराती घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ब्यौहारी और देवलोंद अस्पताल भेजा गया, जहां इनका इलाज जारी है.

कैसे हुई दुर्घटना
जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में क्षमता से कहीं अधिक, लगभग 50 से 60 लोग सवार थे. यह बारात मडवास से करौंदिया गांव जा रही थी, तभी करौंदिया गड़ा रोड पर यह दुर्घटना घट गई. वाहन पलटने से चीख-पुकार मच गई. इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 20 के करीब लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच के मुताबिक, बताया जा रहा है कि यह हादसा ओवलोडिंग की वजह से हुआ है. ऐसे में अब सवाल यह है कि पिकअप पर ओवरलोडिंग का जिम्मेदार कौन है. इसके जिम्मेदार पिकअप सवार लोग तो हैं ही. लेकिन क्या इसकी भनक पुलिस प्रशासन को क्यों नहीं है कि किसी वाहन में क्षमता से अधिक लोग कैसे जा सकते हैं. अगर प्रशासन द्वारा इसको लेकर एक्शन लिए जाते हैं तो शायद ऐसे हादसे नहीं होते. 

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवलौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए शहडोल जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है.

क्षमता से अधिक बैठे थे लोग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में अत्यधिक संख्या में लोगों के सवार होने और तेज गति के कारण यह हादसा हुआ. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.

रिपोर्ट- पुष्पेंद्र चतुर्वेदी, जी मीडिया शहडोल

ये भी पढ़ें- 2026 तक नक्सलवाद खत्म! छत्तीसगढ़ के बाद अब MP सीएम मोहन यादव ने दी खुली चेतावनी, सरेंडर करें या फिर....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}