trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12690116
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: घर बैठे हाजिरी लगवाने वाले छात्र हो जाएं सावधान! सरकार अपनाएगी ये तरीका

MP News: शाजापुर एक कार्यक्रम में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि अब महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की हाजिरी सार्थक एप के माध्यम से लगेगी. उपस्थिति के हिसाब से परीक्षा परिणाम में क्रेडिट दिया जाएगा. 

Advertisement
MP News: घर बैठे हाजिरी लगवाने वाले छात्र हो जाएं सावधान! सरकार अपनाएगी ये तरीका
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 22, 2025, 05:35 PM IST
Share

Shajapur News: अगर आप मधय प्रदेश के  शासकीय महाविद्यालयों में पढ़ते हैं और आप नियमित क्लास में उपस्थित नहीं होते हैं, तो तब अब सावधान हो जाएं. क्योंकि मध्य प्रदेश में अब शासकीय विद्यालयों में सार्थक एप से विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज होगी. दरअसल, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री शाजुपर के  प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में गए थे. इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अब एप के माध्यम से छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी.

शाजापुर के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस पं. बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय महाविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम है. इसको लेकर अब सार्थक एप के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति महाविद्यालय में दर्ज की जाएगी. एप के माध्यम जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति ज्यादा होगी, उन्हें परीक्षा परिणाम में क्रेडिट दी जाएगी.

बढ़ेगी विद्यार्थियों की संख्या
उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने आगे कहा कि महाविद्यालय में कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को कोई दंड नहीं दिया जाएगा, लेकिन उनके परीक्षा परिणाम पर प्रभाव पड़ेगा. महाविद्यालयों में शिक्षकों एवं स्टाफ की उपस्थिति भी सार्थक एप के माध्यम से दर्ज की जा रही है. शाजापुर के शासकीय कन्या महाविद्यालय को भी इसी महाविद्यालय में शामिल किया जाएगा.अभी इस महाविद्यालय में 6 हजार से अधिक विद्यार्थी है, अब ये संख्या बढ़कर 8 हजार से अधिक हो जाएगी.

महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बनाना होगा माहौल
कार्यक्रम के सारस्वत अतिथि चेतस सुखड़िया (क्षेत्रीय संगठन मंत्री, अभाविप, मध्य क्षेत्र) ने इस अवसर पर कहा महाविद्यालय के परिसर, शिक्षा के परिसर जिन्हें मंदिर कहा,उस मंदिर की दो प्रतिमाएं हैं,पहला है विद्यार्थी और दूसरा है शिक्षक. मंदिर की दोनों प्रतिमाएं इस मंदिर से गायब हो रही है. परिसरों में विद्यार्थी नहीं है और सरकार शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है. महाविद्यालय में विद्यार्थियों के आने के लिए ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा, उनके आने पर पढ़ाई में आनंद आएं. महाविद्यालय के इस आनंद मय परिसर में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो.

रिपोर्ट- मनोज जैन शाजापुर, जी मीडिया

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}