Kuno National Park: हाल ही में मध्य प्रदेश के एक शख्स का 5 चीतों को पालतू जानवर की तरह पानी पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. बताया गया कि ये 5 चीतें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से भागे हुए थे जिनमें से एक मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावक शामिल थे. वीडियो में देखा गया कि युवक कैन से पानी एक बर्तन में उड़ेलता है और चीतें किसी पालतू जानवर की तरह बर्तन से पानी पीते हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक शख्स का कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को पालतू जानवर की तरह पानी पिलाते हुए वीडियो जमकर वायरल हुआ था. हर कोई शख्स को देख को देख हैरान था. बताया गया कि ये मादा चीता श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क की सीमा से बाहर निकलकर ग्रामीण इलाकों मे पानी की तलाश में प्यासी घूम रही थी जिसकी युवक ने पानी पिलाकर प्सास बुझाई थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने युवक को सस्पेंड कर दिया है.
युवक को किया गया निलंबित
बता दे कि कूनो नेशनल पार्क से भागी मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लेकर वन विभाग ने आस-पास के गांव वालों को चीतों के बारे में आगाह किया था. गांव वालों को चीतों से सावधान रह उनसे उचित दूरी बनाए रखने और खाना पीना न खिलाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से वन विभाग के कर्मचारी का ये वीडियो उसपर भारी पड़ गया और विभाग ने युवक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
सुरक्षा का जिम्मेदार कौन
माडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ते तापमान के बीच कूनो नेशनल पार्क के चीतों को पार्क से सटे हुए गांव का इलाका खूब पसंद आ रहा है. पार्क से अपने शवकों के साथ भागी मादा चीता गांव के एक किसान के खेत में बैठी थी, तभी वन विभाग का कर्मचारी चीतों के करीब पहुंचता है और उनके पास पानी से भरा बर्तन रख देता है. हांलकि इस घटना के बाद से चीतों और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल किए जा रहे हैं. कूनो प्रबंधन अक्सर इनकी सुरक्षा को लेकर दावे करती नजर आती है लेकिन इस घटना ने सारे दावे के पोल खोल दिए हैं.