trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12251417
Home >>Madhya Pradesh - MP

Shivpuri News: मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, दोनों ने मिलकर मामा को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

MP Crime News: शिवपुरी के करबला पुल पर मिले शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक की हत्या अवैध संबंध के चलते की गई थी.  

Advertisement
Shivpuri News: मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, दोनों ने मिलकर मामा को उतारा मौत के घाट, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
Ranjana Kahar|Updated: May 17, 2024, 07:16 AM IST
Share

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. यहां मामी और भांजे ने अपने प्यार में बाधक बन रहे मामा की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए दोनों ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने मामा के शव को करबला पुल के पास फेंक दिया.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, शिवपुरी (Shivpuri Crime News) के करबला में एक अर्धनग्न अवस्था में शव मिला था. मृतक की पहचान न हो सके इसके लिए आरोपियों ने नग्न शरीर पर न सिर्फ धारदार हथियार से हमला किया बल्कि उसके चेहरे को अदरक के ओखली से कुचल दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान नितिन शर्मा के रूप में की थी. इसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.  पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, भांजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. 

मामा बन रहा था रोड़ा तो हटा दिया रास्ते से
जानकारी के मुताबिक नितिन की पत्नी के अपने दूर के भांजे से अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी होने पर नितिन ने उसे अपने घर आने से रोक दिया. जिसके कारण नितिन की पत्नी और उसका भांजा शिवम उर्फ डॉन एक दूसरे से नहीं मिल पाते थे. इसी के चलते दोनों ने मिलकर नितिन की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया.

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! बारिश के साथ लू का भी कहर, इन जिलों में अलर्ट

 

पत्नी-भांजा गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितिन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी उसकी पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी (मामी), भांजे शिवम और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

रिपोर्ट-पूनम पुरोहित

 

Read More
{}{}