trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12815319
Home >>Madhya Pradesh - MP

मैं बुलाता हूं पर वो नहीं आती…डरे सहमे पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, मांग लिया कुछ ऐसा..

MP News-शिवपुरी में पति ने कलेक्टर की जनसुनवाई में इच्छामृत्यु की मांग की है. जनसुनवाई में पहुंचा पति अपनी पत्नी से परेशान हो चुका है, उसका कहना है कि पत्नी उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है.   

Advertisement
मैं बुलाता हूं पर वो नहीं आती…डरे सहमे पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, मांग लिया कुछ ऐसा..
Harsh Katare|Updated: Jun 25, 2025, 11:21 AM IST
Share

Shivpuri News-मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर कुछ ऐसा मांग लिया जिसे सुनकर कलेक्टर के होश उड़ गए. जिला मुख्यालय पर आयोजित कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे पति ने पत्नी से परेशान होकर इच्छामृत्यु की मांग कर दी. पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी उसके पास नहीं रहती है, बुलाने पर भी नहीं आता है. 

शख्स ने बताया कि आए दिन पत्नी दहेज एक्ट और अन्य फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं. 

कलेक्टर से लगाई गुहार 
पूरा मामला शहर के महल सराय पुरानी शिवपुरी का है, जहां का रहने वाला शाकिर खान जनसुनवाई में पहुंची. जनसुनवाई में शिकायत करते हुए शाकिर ने बताया कि मेरी पत्नी फरजाना मेरे पास न रहकर मायके या किसी और जगह पर रहती है. जब मैं उसे बुलाता हूं तो वह नहीं आता है. साथ ही आए दिन दहेज से लेकर अन्य फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देती है. 

कई महीनों से पत्नी से प्रताड़ित 
पति का कहना है कि वह कई महीनो से पत्नी से प्रताड़ित है. इसके बाद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही. पत्नी आए दिन झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है. उसका कहना है कि आजकल कई मामले पत्नी द्वारा पतियों को मारने के सामने आ रहे हैं. उसे भी डर है कि उसकी पत्नी फरजाना भी उसे कहीं मरना न दे. पत्नी के माता-पिता से बात की लेकिन कुछ बात बनी नहीं और न ही कोई हल निकला. पत्नी के अलावा ससुर और साडू मुझे ही धमका रहे हैं. 

खुदकुशी का कर चुका है प्रयास
शाकिर ने बताया कि मैं परेशान होकर जहर खाकर और हाथ की नस काटकर खुदकुशी का प्रयास कर चुका हूं, लेकिन मौत नहीं आई. इसलिए या तो मेरी सुनवाई हो, नहीं तो मेरी इच्छामृत्यु की मांग को पूरा किया जाएगा. मुझे देशभर से सामने आए मामलों को लेकर लग रहा है कि कहीं मेरी पत्नी भी मुझे न मरवा दे. पीड़ित ने बताया कि मैं पुलिस थाने से लेकर एसपी कार्यालय में शिकायत कर चुका है, पर कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई.

यह भी पढ़े-सिंहस्थ 2028: उज्जैन में उमड़ेगा आस्था का सागर, रेलवे चलाएगा 100 स्पेशल ट्रेनें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}