Shivpuri News Scindia- मध्यप्रदेश के शिवपुरी से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिंधिया का अनोखा अंदाज दिख रहा है, जहां वे एक महिला से गुटखा मांगते हुए नजर आ रहे हैं. जिस महिला से उन्होंने गुटखा मांगा वो मंच के सामने गुटखा खा रही थी, तभी सिंधिया ने महिला से कहा ने तुम्हें पकड़ लिया है. बता दें कि सिंधिया विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए एक कार्यक्रम में शिवपुरी पहुंचे थे.
महिला से मांगा गुटखा
लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे सिंधिया ने मुस्कुराते हुए एक महिला से गुटखा मांगा. दरअसल ये महिला गुटखा रही थी. सिंधिया ने महिला से कहा कि गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है. फिर बेहद ही सरल अंदाज में उन्होंने महिला से कहा कि मुस्कुराओ, दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली. इतना सुन आसपास खड़े लोग हंस पड़े.
4 दिवसीय दौरे पर हैं सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने 4 दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र शिवपुरी आए हुए हैं. जहां वे लगातार जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही उनसे मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. सिंधिया एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनी
स्वास्थ के प्रति जागरूक रहने का दिया संदेश
सिंधिया ने महिला से सुपारी लेकर कहा कि खुश हो अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी. इतना कहकर उन्होंने महिला से गुटखे का पैकेट ले लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. अब ये वीडियो सोश मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग सिंधिया की तारीफ कर रहे हैं.
महावीर जयंती पर बजाया ढोल
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का पावन जन्म कल्याण महोत्सव पर शिवपुरी में शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा का शुभारंभ शिवपुरी के माधव चौक से हुआ. सिंधिया ने यात्रा की शुरुआत में भगवान महावीर की आरती की. इसके बाद जैन समाज के युवाओं के साथ सिंधिया ने पारंपरिक ढोल बजाकर कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया.
केंद्रीय मंत्री बोले- जियो और जीने दो
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देशवासियों को महावीर जयंती की शुभकमानाएं दीं. इसके बाद उन्होंने कहा कि जियो और जीने दो का संदेश आज उतना ही प्रासंगिक है. उन्होंने समाज में शांति और अहिंसा का मार्ग अपनाने की बात कही.
यह भी पढ़े-फैज खान ने सुनाई हनुमान कथा, वक्फ संसोधन बिल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-औवेसी ने भी दबाई है संपत्ति
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!