Shivpuri Mysterious Object Fell-मध्यप्रदेश के शिवपुरी के पिछोर में एक अजीबो-गरीब और रहस्यमयी घटना घटी. शहर के ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार को एक मकान पर आसमान से भारी गोलाकार वस्तु गिरी, जिसके गिरने से मकान की छत ढह गई और दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
हालांकि इस घटना में घर के किसी सदस्य को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.
आसमान से गिरी भारी चीज
मकान मालिक मनोज सगर ने बताया- सुबह करीब 11 बजे हमारे मकान पर तेज धमाके की आवाज आई और आसमान से भारी चीज हमारे मकान पर आकर गिरी. बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घर में हम चार सदस्य मौजूद थे. अंदर होने की वजह से सभी सुरक्षित हैं. मनोज ने बताया कि घटना में परिवार का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ है, मकान के अंदर के हिस्से में होने से सभी सुरक्षित हैं.
10 फीट गहरा गड्ढा हुआ
इस घटना से मकान की छत टूट गई और जमीन पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया है. टीआई जितेंद्र मावई ने कहा घटना स्थल पर बारूद जैसी गंध आ रही है. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि वस्तु संभवत किसी फाइटर प्लेन से गिरी हो सकती है. पुलिस इसके बारे में पता कर रही है. बम स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.
इलाके में दहशत, प्रशासन अलर्ट पर
इस घटना के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से पूरी जानकारी व सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के इलाकों की तलाशी भी ली जा रही है ताकि कोई और संदिग्ध वस्तु न हो. वहीं एडिशनल एसपी संजीव मुले ने कहा घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. ग्वालियर एयरफोर्स को इसकी सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़े-पहलगाम हमले के बाद भड़के लोग, खून से लिखा PM मोदी को पत्र, बदला लेने की मांग की
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!