trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12786190
Home >>Madhya Pradesh - MP

SIT पहली बार विजय शाह से करेगी पूछताछ, 17 दिन बाद सामने आएं हैं मंत्री

Vijay Shah: मंत्री विजय शाह को एसआईटी ने नोटिस भेजा है, वह 17 दिनों बाद पहली बार कल खंडवा जिले में थे, कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के मामले में विजय शाह के मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. 

Advertisement
मंत्री विजय शाह से पूछताछ करेगी एसआईटी
मंत्री विजय शाह से पूछताछ करेगी एसआईटी
Arpit Pandey|Updated: Jun 04, 2025, 10:57 AM IST
Share

MP News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अब एक बार फिर चर्चा में हैं, एक तरफ वह 17 दिन बाद सार्वजनिक तौर पर नजर आए तो दूसरी तरफ एसआईटी ने पहली बार उन्हें मामले में नोटिस भेजा है, जिसके बाद अब एसआईटी मंत्री विजय शाह से पूछताछ करेगी. इसके अलावा बताया जा रहा है कि एसआईटी की टीम एक बार फिर से मऊ का दौरा करेगी और विजय शाह से जुड़े मामले में तथ्य जुटाएगी और वीडियो की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भोपाल की सेंट्रल फॉरेसिंक साइंस लेबोरेट्री को वीडियो भेजा गया था, जिसे वापस भेज दिया गया था, इसलिए अब फिर से इसकी जांच होगी. 

मंत्री विजय शाह से होंगी पूछताछ 

बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी अब मंत्री विजय शाह से मामले में पूछताछ करेगी, क्योंकि एसआईटी ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट में मंत्री के बयान को शामिल नहीं किया था, ऐसे में अब मंत्री के बयानों को भी इसमें शामिल किया जाएगा. क्योंकि इससे पहले 28 मई को एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में जांच रिपोर्ट सौंप दी थी, लेकिन एसआईटी ने मामले में और समय मांगा था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने समय दिया था. यही वजह है कि अब अगले चरण में टीम फिर से महू जाएगी और कुछ दूसरे मुद्दों पर भी विजय शाह के मामले की जांच करेगी, जिसमें वीडियो की जांच सबसे अहम है. 

ये भी पढ़ेंः वक्फ बोर्ड का सख्त आदेश, शादी करवाने इमाम-मौलाना ₹1100 से ज्यादा नहीं ले सकेंगे

वीडियो की होगी जांच 

विजय शाह का वीडियो वीडियो रीजनल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री में भेजा गया था, लेकिन तब वीडियो की ऑथेंटिकेशन जांच संभव नहीं हुई थी, ऐसे में अब फिर से मामले में वीडियो की जांच की जाएगी, क्योंकि इसकी रिपोर्ट वीडियो की जांच पर बहुत हद तक निर्भर है. वहीं एसआईटी के चीफ प्रमोद वर्मा का सागर से जबलपुर ट्रांसफर हो गया है, हालांकि इसका कोई भी असर एसआईटी की जांच में नहीं आएगा और न ही इसमें कोई बदलाव किया जाएगा,  एसआईटी की कमान वहीं संभालेंगे. 

17 दिन बाद दिखे विजय शाह 

वहीं मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद से 14 मई से नजर नहीं आए थे, लेकिन कल 17 दिन बाद वह हरसूद में गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे, उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर मामले में जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही थी. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफ्रिंग करने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह मामला चर्चा में था. 

ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: क्या बढ़कर आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त ? कब आएगा पैसा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}