Sonam Raghuvanshi case-इंदौर के कारोबारी राजा की हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सोनम ने अपने पति राजा की हत्या इसलिए कराई ताकि वह विधवा होने के बाद अपने प्रेमी राज के साथ शादी कर सके. सोनम का कहना था कि उसके पिता हार्ट पेशेंट हैं और वो कभी दूसरी जाति के लड़के से शादी के लिए राजी नहीं होंगे. इसलिए उसने अपनी जाति के राजा से शादी की फिर उसे प्रेमी के साथ मिलकर रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया.
जानकारी के अनुसार, रघुवंशी समाज के एक मैट्रिमोनियल ऐप के जरिए सोनम और राजा के परिवार का एक-दूसरे से संपर्क हुआ और इसी साल 11 फरवरी को उनका रोका तय हुआ. इसके बाद 11 मई को दोनों की धूमधाम से शादी हुई. लेकिन परिवार को भनक तक नहीं थी कि जिस लड़की को वो बेटी बनाकर लाए हैं, वो उनके बेटे की हत्या की प्लानिंग कर रही है.
दोस्ती से हुआ प्यार
राजा कुशवाह उम्र में सोनम से 5 साल छोटा है. इंदौर में सोनम रघुवंशी के पिता का प्लाईवुड का कारोबार है, राज इसी दुकान में उनके साथ काम करता था. दुकान पर काम करने के दौरान ही राज और सोनम की एक दूसरे से मुलाकात हुई. दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, इसके बाद धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. इसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा.
यह भी पढ़े-सोनम ने ही कराई थी हत्यारों की टिकट, प्रेमी ने अचानक कर दिया था प्लान कैंसिल, फिर भी हुई हत्या
सोनम प्रेमी पर खर्च करती थी पैसे
जानकारी के अनुसार, सोनम प्रेमी राज को बहुत ज्यादा पसंद करने लगी थी और वो उस पर खूब पैसे भी खर्च करती थी. वह राज को बाहर घुमाने ले जाती, कपड़े और जरूरत की हर चीज उसे दिलाती थी. सोनम ने यह सारा कुछ अपने पिता देवीसिंह और भाई गोविंद से छिपकर किया. दोनों को एक-दूसरे से प्यार करीब 4 से 5 महीने पहले ही हुआ था.
राज की गिरफ्तार के बाद टूट गई
जानकारी के अनुसार, सोनम ने राज से कहा था कि शादी पिता की मर्जी से कर रही है, लेकिन राजा को रास्ते से हटा देगी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सोनम वहां से फरार हो गई थी. वह पति की हत्या के बाद चल रही जांच पर पैनी नजर बनाए हुए थी. लेकिन जब उसे प्रेमी राज की गिरफ्तारी की खबर लगी तो वह टूट गई. कहा जा रहा है कि सोनम के एक दोस्त ने उसे राज की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी. इसके बाद ही उसने ढाबे पर पहुंचकर सरेंडर करने का प्लान बनाया.
यह भी पढ़े-भैया कैसे बन गया सईया? राजा हत्याकांड पर राज के परिवार का बयान- सोनम को कहता है बहन...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!