trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12735885
Home >>Madhya Pradesh - MP

शादी की शहनाई से पहले बजा ऐसा बैंड! दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा दूल्हा, जानिए राज

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां 2 वर्ष पूर्व हुए सगाई के बाद अब पांच मई को शादी की शहनाई बजने वाली थी. लेकिन इससे ठीक पहले दूल्हे की पहली पत्नी ने ऐसा बैंड बजाया कि शादी रद्द हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Apr 29, 2025, 10:37 PM IST
Share

Sehore News: सीहोर की आष्टा तहसील के ग्राम हीरापुर लोरास निवासी युवक सुरेन्द्र मेवाड़ा की शादी शुजालपुर तहसील के सुखलिया डोडी निवासी युवती से 5 मई को होनी थी. दोनों की सगाई दो वर्ष पूर्व हुई थी और शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं. परिवारों में उत्साह चरम पर था, 29 अप्रैल को माता पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन इससे ठीक दो दिन पहले एक ऐसी सच्चाई सामने आई जिसने दुल्हन और उसके परिवार की ज़िंदगी हिला दी.

तस्वीरों से खुला राज
दरअसल, दुल्हन को उसके होने वाले पति की पहली पत्नी ने स्वयं फोन कर न केवल उसकी पहले से शादीशुदा होने की बात बताई, बल्कि कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजीं. इनमें सुरेन्द्र अपनी पहली पत्नी के साथ करवा चौथ मनाता दिखाई दे रहा है. 

माफी मांगने लगा दूल्हा
जब यह बात युवती ने अपने पिता राजेन्द्र सिंह पठारिया को बताई, तो उन्होंने तुरंत समाजजनों और लड़के के परिजनों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. प्रारंभ में लड़के के परिवार ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया, लेकिन जब तस्वीरें सामने आईं, तब खुद दूल्हा दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगने लगा.

जानिए क्या बोले दुल्हन के पिता
दुल्हन के पिता राजेन्द्र सिंह, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने शादी के सभी इंतजाम पूरे कर लिए थे. 500 से ज्यादा निमंत्रण पत्र बंट चुके थे. टेंट, लाइट, हलवाई, डेकोरेशन सहित सभी व्यवस्थाएं बुक की जा चुकी थीं. लाखों की ज्वेलरी, उपहार सामग्री और एक कार दहेज स्वरूप दूल्हे को दी जानी थी. अब तक कुल 10-12 लाख रुपए खर्च किए जा चुके थे.

शादी रद्द
इस घटना के बाद दुल्हन के पिता ने शादी रद्द कर दी है और आष्टा थाने में सुरेन्द्र मेवाड़ा व उसके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी व मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो, जिसमें दूल्हा दुल्हन के पैरों में गिरकर माफी मांगता दिख रहा है, सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग इस व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं.

रिपोर्ट- दिनेश नागर, जी मीडिया सीहोर

ये भी पढ़ें- दुर्ग में दर्दनाक हादसा! बटन दबाया ऊपर जाने को, पर लिफ्ट ले गई सीधे पाताल!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}