Madhya Pradesh Latest News: मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले के अटेर से कांग्रेस विधायक और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के ख़िलाफ़ दुष्कर्म के मामले की फिर से जांच होगी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही, कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगली सुनवाई तक हेमंत कटारे को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा, लेकिन उन्हें जांच में पूरा सहयोग करना होगा.
हेमंत कटारे पर रेप केस की फिर से होगी जांच
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं. इसके बाद हेमंत कटारे के खिलाफ दर्ज मामले की जांच भोपाल रेंज के डीआईजी की निगरानी में करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेमंत कटारे को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जाएगा. बता दें यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है, जिसमें 2 दिसंबर 2024 को हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को चुनौती दी गई थी.
जानिए पूरा मामला
बता दें कि भोपाल में पत्रकारिता की पढ़ाई कर रही एक छात्रा ने जनवरी 2018 में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ रेप, अपहरण और धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़िता ने दावा किया था कि कटारे ने उसका यौन शोषण किया. इसके बाद कटारे ने आरोप लगाया था कि पीड़िता उसे झूठे केस में फंसाकर ब्लैकमेल कर रही है और पैसे मांग रही है. उन्होंने पीड़िता के खिलाफ केस दर्ज कराया था. वहीं अप्रैल में पीड़िता ने कहा कि उसने कटारे पर झूठे आरोप लगाए हैं. हेमंत कटारे निर्दोष हैं. इसके बाद मई 2019 में हेमंत कटारे पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी. यह मामला काफी चर्चा में रहा था. बता दें कि हेमंत कटारे कांग्रेस के सत्यदेव कटारे के बेटे हैं. (सोर्स-पत्रिका)