trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12746202
Home >>Madhya Pradesh - MP

'ऑपरेशन सिंदूर' पर सुशील नथानियल की पत्नी ने जताई खुशी, पहलगाम हमले में मारे गए थे पति

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पहलगाम आतंकी हमले मैं मारे गए एमपी के सुशील नथानियेल ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे पता चला कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है मुझे जानकर खुशी हुई. 

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर पर सुशील नथानियेल के परिजनों ने जताई खुशी
ऑपरेशन सिंदूर पर सुशील नथानियेल के परिजनों ने जताई खुशी
Arpit Pandey|Updated: May 07, 2025, 08:55 AM IST
Share

Sushil Nathaniel Wife Statement: पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारतीय सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. तीनों भारतीय सेनाओं ने मिलकर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. जिस पर पहलगाम हमले में मारे गए मध्यप्रदेश के सुशील नथानियेल की पत्नी जेनिफर ने भी इस ऑपरेशन पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जड़ से सफाया होना चाहिए. बता दें कि सुशील नथानियेल मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले थे, हालांकि वह इंदौर में रहते थे. 

'आतंकवाद का जड़ से सफाया होना चाहिए'

सुशील नथानियेल की पत्नी जेनिफर ने कहा 'जब मुझे सुबह 6 बजे पता चला कि भारत ने हमला कर दिया है. हमें खुशी है, उन्होंने कहा पहलगाम आतंकी हमले में जो चार आतंकी शामिल थे, उन्हें भी मरना चाहिए, आतंकियों के चेहरे पर खौफ दिखना चाहिए, क्योंकि जो उन्हें सिखा रहे हैं उन्हें भी मारना चाहिए. क्योंकि वह आतंकी मुझे बार-बार दिखते हैं. यह आतंकियों को खत्म करना चाहिए.' बता दें कि पहलगाम हमले में सुशील नथानियेल की पत्नी भी उनके साथ थी. 

ये भी पढ़ेंः Mock Drill in MP Live:मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज होगी मॉक ड्रिल, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर CM बोले-भारत माता की जय

सुशील नथानियेल के परिजनों ने भी जताई खुशी

वहीं अलीराजपुर में सुशील नथानियेल के पैतृक घर पर उनके परिजनों ने भी भारत की तरफ से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर खुशी जताई है. उनके परिवार के लोगों ने कहा ' भारतीय सेना की कार्रवाई को लेकर खुशी जाहिर की है मोदी जी को धन्यवाद दिया है, साथ ही कहा है कि आतंकवाद का जड़ से सफाया होना चाहिए, ताकि भारत में इस प्रकार की आतंकवादी घटनाएं देखने को ना मिले. यह बहुत जरूरी था.'

सुशील नथानियेल की हुई थी मौत 

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले सुशील नथानियेल मूल रूप से अलीराजपुर जिले के रहने वाले थे, जो अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ कश्मीर घूमने हुए गए थे. आतंकी हमले के दौरान वह बेसरन घाटी में ही थे, जहां आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी, उनकी बेटी के पैर में भी गोली लगी थी, जबकि उन्होंने अपनी पत्नी को छिपा दिया था. इंदौर में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए थे. 

ये भी पढ़ेंः एयर स्ट्राइक पर बोले CM मोहन-जय हिंद, मंत्रियों ने लिखा-धर्मो रक्षति रक्षितः

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}