trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12767413
Home >>Madhya Pradesh - MP

चेन्नई से मध्य प्रदेश VFJ पहुंचा शक्तिशाली T-72 टैंक, जबलपुर में बनेगी नई सप्लाई चेन

Jabalpur Heavy Vehicle Factory: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित वीकल फैक्ट्री (VFJ) में भारतीय सेना के प्रमुख टी-72 टैंक की ओवरहॉलिंग शुरू हो गई है. यह ओवरहॉलिंग एमआरओ (मेंटीनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग) प्रोजेक्ट के तहत की जा रही है, जिससे भारतीय सेना की ताकत को और मजबूती मिलेगी.  

Advertisement
चेन्नई से जबलपुर पहुंचा शक्तिशाली टी-72 टैंक
चेन्नई से जबलपुर पहुंचा शक्तिशाली टी-72 टैंक
Manish kushawah|Updated: May 21, 2025, 03:57 PM IST
Share

T-72 Tank in MP: टी-72 टैंक भारतीय सेना के प्रमुख टैंकों में से एक माना जाता है और इसकी मेंटीनेंस, रिपेयरिंग और ओवरहॉलिंग (एमआरओ) प्रक्रिया को और बढ़ावा देने के लिए अब एक और टी-72 टैंक जबलपुर स्थित वीकल फैक्ट्री (VFJ) पहुंच गया है. यहां इसकी ओवरहॉलिंग की प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से शुरू की जा रही है. यह प्रोजेक्ट भारतीय सेना के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टैंक उनके बेड़े का अहम हिस्सा है और इसके रखरखाव से सेना की ताकत बनी रहती है. इस कार्य के तहत वीएफजे को एक नई जिम्मेदारी दी गई है, जो भविष्य में सेना के नए टैंकों के निर्माण में भी मदद करेगा.

वीएफजे और चेन्नई की हैवी वीकल फैक्ट्री के बीच एमआरओ प्रोजेक्ट के तहत दो टी-72 टैंकों का अनुबंध हुआ है. इस अनुबंध के बाद, वीएफजे में इन टैंकों की ओवरहॉलिंग के बाद उत्पादन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. फैक्ट्री में इसके लिए नई सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही, यहां टैंक बनाने के लिए जरूरी मशीनों का सेटअप भी किया जाएगा. इसके अलावा, परीक्षण ट्रैक भी तैयार किया जाएगा, ताकि टैंक की पूरी गुणवत्ता और क्षमता की जांच की जा सके.

कलपुर्जों की तैयारी 
टी-72 टैंक की ओवरहॉलिंग के लिए चेन्नई से आए इंजीनियर और वीएफजे के विशेषज्ञ कर्मचारियों की देखरेख में काम शुरू हो चुका है. इस प्रक्रिया में सबसे पहले टैंक के बाहरी हिस्से को ठीक किया जाएगा, इसके बाद इंजन, चेचिस और अन्य प्रमुख हिस्सों की मरम्मत की जाएगी. जिन कलपुर्जों की आवश्यकता होगी, वे चेन्नई और अन्य आयुध निर्माणियों के अलावा निजी क्षेत्र से भी लाए जाएंगे. इसके चलते जबलपुर में एक सप्लाई चेन भी तैयार की जा रही है, जिससे रिछाई और आधारताल औद्योगिक क्षेत्र में रक्षा संबंधित उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.

टैंक निर्माण में तेजी
एमआरओ प्रोजेक्ट के तहत जब दो टी-72 टैंकों की ओवरहॉलिंग पूरी हो जाएगी, तो यहां टैंक निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं. इस प्रक्रिया से सिर्फ वीएफजे को ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर मिलेंगे. आने वाले समय में जब नए टैंक बनाए जाएंगे, तो उनकी उत्पादन प्रक्रिया भी तेज होगी, जिससे भारतीय सेना के लिए नई ताकत मिलेगी और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}