trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12471824
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के चाय वाले का गजब शौक: 20 हजार में मोपेड फाइनेंस, घर लाने में खर्च कर दिए 60 हजार

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां चाय वाले ने 20 हजार रुपये में मोपेड फाइनेंस करवाया वहीं उसे लाने में 60 हजार का खर्चा किया.  

Advertisement
tea seller moped financed spending 60 thousand on celebration
tea seller moped financed spending 60 thousand on celebration
Zee News Desk|Updated: Oct 14, 2024, 12:12 PM IST
Share

 

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से अजीब मामला देखने को मिला है. जहां एक चाय वाले ने दो पहिया वाहन मोपेड को फाइनेंस करवाने की खुशी में 60 हजार रुपये खर्च किए. दरअसल, रविवार को मुरारीलाल कुशवाह थ्री पीस सूट पहनकर मोपेड खरीदने के लिए घर से निकले थे. इसके बाद मोपेड लाने की खुशी में डीजे, ढोल और बग्गी पर दोस्तों के साथ नाचते-नाचते दुर्गादास राठौड़ चौराहे पर मौजूद एक शोरूम पर पहुंचें. वहां मुरारीलाल ने 20 हजार रुपये का मोपेड फाइनेंस करवाया.  यहां उन्होंने अपने मोपेड का पूजन करवाने के साथ माला भी पहनाई. और तो और उन्होंने मोपेड को क्रेन पर भी लटकाया. उनके वीडियो और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.   

पुलिस ने किया केस दर्ज
मोपेड की लाने की खुशी में इतना पागल हो गए थे कि  तेज आवाज में डीजे बजाने की अनुमति भी पुलिस से नहीं ली. इसके चलते पुलिस ने डीजे को जब्त कर लिया. इसके अलावा डीजे प्लेयर और चायवाले मुरारीलाल पर भी केस दर्ज कर लिया गया है.   

20 हजार का मोपेड और 60 हजार का खर्चा
हैरान करने वाली बात तो ये है कि मोपेड का फाइनेंस इतना महंगा नहीं है जितने का उन्होंने इसे लेने जाने में कुल खर्चा किया. उन्होंने डीजे, ढोल, बग्गी और क्रेन पर लटकाने आदि सब में 60 हजार खर्च कर दिए. अगर वह चाहता तो फाइनेंस के पैसे में 10 हजार रुपये और तामझाम में खर्च हुए 60 हजार रुपये को जोड़कर मोपेड खरीद सकता था. 

मोबाइल लाने की खुशी के लिए भी किए थे तामझाम
बता दें कि मोपेड एक छोटा दो पहिया वाहन होता है. इसमें साइकिल की तरह पैडल होते हैं और एक छोटा गैसोलीन इंजन होता है. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में चाय की दुकान लगाने वाले मुरारीलाल कुशवाहा ने पहले जब मोबाइल खरीदा तब भी ऐसे ही किया था. जानकारी के अनुसार उन्होंने उस समय 12 हजार 500 रुपए का मोबाइल फाइनेंस करवाया था. वहीं मोबाइल को घर लाने की खुशी में डीजे और बग्गी पर 25 हजार रुपये तक खर्च कर दिए थे. उस समय भी मुरारीलाल की खुब चर्चा हुई.  

ये भी पढें: MP में बड़े ड्रग माफिया नेटवर्क का पर्दाफाश! 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, 4 गिरफ्तार

क्यों करते हैं मुरारीलाल इतना खर्चा? 
मुरारीलाल ने बताया कि वे कोई भी नई और बड़ी चीज लाने के लिए इतना खर्चा अपने  बच्चों की खुशी के लिए करते हैं. उन्होंने कहा कि उनके तीन बच्चे हैं. इनमें एक बेटी का नाम प्रियंका है तो वहीं दो बेटे जिनका नाम राम और श्याम है.  बता दें कि उन्होंने पहले जो मोबाइल खरीदा वह अपनी बेटी के लिए खरीदा था. इसलिए वे इसे धूमधाम से घर लेकर गए थे. अब मोपेट खरीदने पर भी बच्चो की खुशी के लिए सब किया.

ये भी पढें: भोपाल में नकली नोट वाला गिरोह, एक का डबल करने का लालच, लाखों की ठगी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

 

Read More
{}{}