Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बोर्ड परीक्षाओं के लगातार खराब नतीजों के चलते अब कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है. इस बार जिले का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट प्रदेश में सबसे निचले स्तर पर रहा है. इससे नाराज कलेक्टर ने उन शिक्षकों पर नकेल कसने का फैसला किया है, जिनके स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा है. इन शिक्षकों को अब खुद परीक्षा देनी होगी और इसमें न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा. यह परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: MP में हाई अलर्ट के बीच हथियार बेचने आया था ये शातिर! ग्राहकों का कर रहा था इंतजार, तभी...
अब शिक्षकों को देनी होगी परीक्षा
दरअसल, 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजों में दमोह जिले के प्रदेश में सबसे आखिरी स्थान पर आने के बाद जिला प्रशासन ने शिक्षकों की योग्यता जांचने का फैसला किया है. जिन स्कूलों का रिजल्ट 30 फीसदी से कम रहा, वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता परखी जाएगी. फेल होने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर सुधीर कोचर ने इस संबंध में आदेश जारी कर शिक्षा अधिकारियों को सूची और सिलेबस तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इन शिक्षकों की परीक्षा जून माह में होगी.
यह भी पढ़ें: MP में कामकाजी महिलाओं के लिए खुशखबरी! सभी शहरों में बनेंगे हॉस्टल, CM मोहन ने दिए निर्देश
कलेक्टर ने अपनाय सख्त रुख
बता दें कि मंगलवार को घोषित हुए कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में दमोह जिला एक बार फिर सबसे निचले पायदान — 52वें स्थान पर रहा. यह स्थिति पहले भी 2024 में देखने को मिली थी. लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए उन स्कूलों के विषयवार शिक्षकों की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है, जहां रिजल्ट 30 प्रतिशत से भी कम रहा है. इन शिक्षकों की योग्यता का मूल्यांकन अब परीक्षा के जरिए किया जाएगा. शिक्षकों की विषयवार परीक्षा 8 जून को होगी.
इस संबंध में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देशित कर दिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!