Bhind City Death Certificate: एमपी अजब है एमपी गजब है, मध्य प्रदेश में अजब गजब करना में समय-समय पर सामने आते रहते हैं. इस बार भी अजब गजब कारनामा एमपी के भिंड जिले से सामने आया है. जहां भिंड तहसील में पदस्थ तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने लोक सेवा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए मृत्यु सर्टिफिकेट में भिंड जिले को ही मृत घोषित कर दिया है. मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस अजब गजब मृत्यु प्रमाण पत्र के वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर लोक सेवा प्रबंधन और जिला प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए ट्रोल कर रहे हैं, मामला संज्ञान में आते ही तहसीलदार मोहनलाल शर्मा ने लोक सेवा केंद्र को पच्चीस हज़ार रूपये जुर्माने का नोटिस थमा दिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भिंड शहर के चतुर्वेदी नगर कॉलोनी में रहने वाले गोविंदा के पिता रामहित का 8 नवंबर 2018 को निधन हो गया था. अब जाकर उन्हें मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ी तो उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोक सेवा शहरी केंद्र में आवेदन किया. 5 मई को जब मृत्यु प्रमाण पत्र उनके हाथ आया तो उसको देखते ही वह भौचक के रह गए. प्रमाण पत्र में मृतक का नाम श्री भिंड पिता का नाम भिंड माता का नाम भिंड एवं मृत्यु का स्थान भिंड लिखा हुआ था,
जमकल ट्रोल हो रहे तहसीलदार
यही नहीं इस पर भिंड तहसीलदार मोहनलाल शर्मा की हस्ताक्षर मोहर के साथ निर्देशित किया गया कि श्री भिंड पुत्र भिंड की मृत्यु को रजिस्टर में दर्ज किया जाए, मृत्यु प्रमाण पत्र के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोग एक और शासन द्वारा समय पर लोगों को प्रमाण पत्र प्रबंध करने के लिए चलाई जा रही लोक सेवा प्रबंधन को सोशल मीडिया पर आड़े हाथों लिया तो वहीं, प्रशासनिक अधिकारी मोहनलाल शर्मा भी जमकर ट्रोल हुए हैं, वही गलती की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ने लोक सेवा प्रबंधन द्वारा की गई टाइपिंग मिस्टेक मानते हुए लोक सेवा प्रबंधन को 25000 रुपये के अर्थदंड लगाने का शोकाज नोटिस जारी कर दिया है. वहीं बार काउंसिल के वकीलों ने तहसीलदार और लोक सेवा प्रबंधन द्वारा की गई इस गंभीर गलती का कड़ा एतराज जताया है.
रिपोर्ट- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
ये भी पढ़ें- Storm: ओ भाई साहब! एमपी में आई ऐसी आंधी, हवा में उड़ गए बच्चे..., देखिए खौफनाक मंजर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!