Jabalpur Airport News: मध्य प्रदेश के जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी अफवाह निकली है. धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, लेकिन एयरपोर्ट की तलाशी के दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. बता दें कि सिर्फ जबलपुर ही नहीं, बल्कि देश के 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एयरपोर्ट प्रबंधन ने धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. खमरिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: जब जंगल में मौत से भिड़ गई 'शेरनी' पत्नी...सिंगरौली की कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह!
जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी निकली अफवाह
दरअसल, जबलपुर समेत देश के करीब 40 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि कई एयरपोर्ट पर धमाके किए जाएंगे. हालांकि, जबलपुर एयरपोर्ट पर गहन जांच और तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और यह धमकी अफवाह साबित हुई. इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने खमरिया थाने में धमकी देने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. खमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ताकि धमकी देने वाले का पता लगाया जा सके.
यह भी पढ़ें: MP Top News Today 30 June: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
इससे पहले भोपाल एयपोर्ट को मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. कुछ महीने पहले राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक ईमेल मिला था, जिसमें भोपाल एयरपोर्ट के साथ-साथ अन्य एयरपोर्ट को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसकी जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी.
रिपोर्ट- कुलदीप बबेले
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!