MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, यहां चोरों के हौसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोरों के एक गिरोह ने एक गांव में एक साथ 60 भैंसों की चोरी कर ली. ऐसे में चोरी की यह मामला पूरे चंबल में आग की तरह फैला. बताया जा रहा है कि चोरों ने पोहरी थाना क्षेत्र में आने वाले अगर्रा गांव में 60 भैंसों को पराशरी के जंगलों में हांक दिया, मामला सामने आते ही गांव में हड़कंप मच गया और तुरंत ही जानकारी पोहरी थाने में दी गई. वहीं ग्रामीणों ने भी भैंसों की तलाश शुरू कर दी, जिसके बाद अहम जानकारी मिल गई.
पोहरी में 15 किलोमीटर का इलाका घेरा
ग्रामीण भैंसों को खोज रहे थे, तभी गांव के चरवाहे विरन आदिवासी ने ग्रामीणों को बताया कि चोर भैंसों को जंगल की तरफ ले गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से करीब 15 किलोमीटर का इलाका घेरा तब कही जाकर उन्हें भैंसे वापस मिल पाई. क्योंकि पुलिस के एक्टिव होने से चोर भैंसों को जंगल में छोड़कर भाग गए थे. लेकिन इतनी बड़ी संख्या में भैंसे होने की वजह से एक के बाद एक भैंस को खोजने में समय लग गया. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने करीब 53 भैंसों को खोजा है, लेकिन 7 भैंसे अभी भी लापता बताई जा रही हैं. पुलिस ने लंबे समय तक इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है.
ये भी पढ़ेंः MP के अधिकारियों का अनोखा रिकॉर्ड! 1 घंटे में 4-5 अफसर सफाचट कर गए 14KG काजू-बादाम
पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाले जगदीश धाकड़ और सुरेंद्र धाकड़ की सात भैंसें अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. माना जा रहा है कि इन भैंसों को संभवत : चोर ही अपने साथ ले गए होंगे, ऐसे में इलाके में मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया है. क्योंकि यह चोर गिरोह भैंसों की चोरी करके उन्हें जंगल के रास्ते श्योपुर जिले में ले जाते हैं. जहां भैंसों को बेच दिया जाता है.
शिवपुरी में पहले भी आए ऐसे मामले
बता दें कि शिवपुरी जिले के पोहरी इलाके में पहले भी भैंसों की चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भैंसों की चोरी नहीं हुई थी. जबकि कई बार पुलिस और ग्रामीणों की इन चोरों से मुठभेड़ भी हो चुकी है, लेकिन अब तक भैंसों की चोरी करने वाला गिरोह पकड़ाया नहीं गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन के बीच MP में भी चौंकाने वाले आंकड़े, 1 ही घर में 50 वोटर्स
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!